पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने भारत की दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद टीम इंडिया के कल्चर पर गंभीर सवाल उठाए हैं। इस वीडियो में कैफ के बयान का विश्लेषण है, जिसमें उन्होंने टीम में खिलाड़ियों के बीच इन्सेक्युरिटी, आत्मविश्वास की कमी और टीम मैनेजमेंट द्वारा लगातार हो रहे बदलावों पर चिंता जताई है। उन्होंने सरफराज खान को मौका न मिलने और साई सुदर्शन को बाहर किए जाने जैसे फैसलों को टीम में मौजूद कन्फ्यूजन का सबूत बताया। मोहम्मद कैफ ने कहा, 'प्लेयर्स को अपने पे बिलीव कम हो गया है, थोड़ा इन्सेक्युरिटी भी आ गई है, व्हेन देर इस इन्सेक्युरिटी एंड यू कम टु प्ले ऐट टर्निंग ट्रैक्स यू वोंट बी एबल टु डू वेल'।
ADVERTISEMENT


