इस्लामाबाद में आत्मघाती बम विस्फोट के बाद पाकिस्तान क्रिकेट की फजीहत हो रही है. पहले तो श्रीलंका की टीम ने वनडे सीरीज रद्द करने की मांग रख दी और अब त्रिकोणीय सीरीज के लिए जिम्बाबवे की टीम अभी तक पाकिस्तान नहीं पहुंची है.दरअसल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच इस समय तीन वनडे मैचों की सीरीज चल रही है. सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान ने जीता, मगर आखिरी दो मैचों से पहले इस्लामाबाद में बम विस्फोट हो गया, जिसमें काफी लोगों की जान चल गई.
त्रिकोणीय सीरीज पर खतरा
इस सीरीज के खत्म होने के बाद 17 से 29 नवंबर के बीच मेजबान पाकिस्तान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली जानी है, मगर पत्रकार एड्म थियो के अनुसार इस सीरीज पर खतरा मंडराने लगा है. ऐसा समझा जा रहा है कि जिम्बाब्वे की टीम अभी तक पाकिस्तान नहीं पहुंची है और दुबई में ही हैं.
घर लौटना चाहते थे श्रीलंका के खिलाड़ी
इस्लामाबाद बम ब्लास्ट के बाद श्रीलंकाई प्लेयर्स ने घर लौटने का अनुरोध किया था, मगर श्रीलंका बोर्ड इस सीरीज का पूरा करना चाहता है और श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को सुरक्षा चिंताओं के चलते मौजूदा पाकिस्तान दौरे को छोड़ने पर "औपचारिक समीक्षा" की धमकी दी है. हालांकि इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट, पाकिस्तान सुरक्षा अधिकारी,टीम मैनेजमेंट के बीच काफी बातचीत हुई. जिसके बाद बाकी बचे दो मैचों को एक दिन के लिए टालने का फैसला लिया गया.

