मेसी के इवेंट में भारी बवाल, 10 मिनट की झलक और मिसमैनेजमेंट से फैंस ने तोड़ा स्टेडियम

कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के दौरान भारी अव्यवस्था और बवाल की खबरें सामने आई हैं। 'अनआइडेंटिफाइड स्पीकर' ने बताया कि फैंस का आरोप है कि मेसी मैदान पर केवल '10 मिनट' के लिए आए और सिक्योरिटी व वीआईपी के घेरे के कारण उन्हें देखा नहीं जा सका। इस बात से नाराज होकर फैंस ने स्टेडियम में तोड़फोड़ की, होर्डिंग्स तोड़े और कुर्सियां उखाड़ दीं। रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति के बावजूद शेड्यूल बिगड़ने से हालात तनावपूर्ण हो गए। प्रेस बॉक्स से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस और आयोजकों पर मिसमैनेजमेंट के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं और स्टेडियम में विध्वंस जैसी स्थिति बन गई है।

Profile

SportsTak

अपडेट:

कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के दौरान भारी अव्यवस्था और बवाल की खबरें सामने आई हैं। 'अनआइडेंटिफाइड स्पीकर' ने बताया कि फैंस का आरोप है कि मेसी मैदान पर केवल '10 मिनट' के लिए आए और सिक्योरिटी व वीआईपी के घेरे के कारण उन्हें देखा नहीं जा सका। इस बात से नाराज होकर फैंस ने स्टेडियम में तोड़फोड़ की, होर्डिंग्स तोड़े और कुर्सियां उखाड़ दीं। रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति के बावजूद शेड्यूल बिगड़ने से हालात तनावपूर्ण हो गए। प्रेस बॉक्स से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस और आयोजकों पर मिसमैनेजमेंट के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं और स्टेडियम में विध्वंस जैसी स्थिति बन गई है।

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share