न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। वनडे टीम की कमान माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) को सौंपी गई है, जबकि टी20 टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) होंगे। वनडे टीम में जेडेन लेनोक्स (Jayden Lennox) को पहली बार शामिल किया गया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी। पहला वनडे वडोदरा, दूसरा राजकोट और तीसरा इंदौर में खेला जाएगा। इसके बाद टी20 सीरीज नागपुर, रायपुर, गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम में होगी। एंकर ने बताया कि भारत की वनडे टीम का ऐलान होना अभी बाकी है।
ADVERTISEMENT









