Ganguly ने बताया 1996 का सच, Inzamam बोले- 'Afridi की उम्र 21 ही रहती है'

Sports Tak के खास शो में भारत और पाकिस्तान के दो दिग्गज कप्तान, सौरव गांगुली और इंजमाम-उल-हक, एक साथ आए और क्रिकेट से जुड़े कई अनसुने किस्से साझा किए. दोनों दिग्गजों ने वीरेंद्र सहवाग की जमकर तारीफ की. गांगुली ने सहवाग को सुनील गावस्कर के बाद भारत का सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाज बताया, तो वहीं इंजमाम ने कहा कि उन्होंने सहवाग से बड़ा ओपनर भारतीय क्रिकेट में नहीं देखा. इंजमाम ने 2003 विश्व कप का मजेदार किस्सा सुनाया जब उन्होंने 19 किलो वजन घटाया था, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ 19 रन ही बना सके. उन्होंने शाहिद अफरीदी की उम्र पर भी चुटकी ली. सौरव गांगुली ने 1996 के इंग्लैंड दौरे पर नवजोत सिंह सिद्धू के अचानक टीम छोड़ने की घटना और नेटवेस्ट फाइनल में सहवाग के सीटी बजाने का किस्सा भी साझा किया. दोनों ने 2004 के ऐतिहासिक पाकिस्तान दौरे और वहां मिली मेहमाननवाजी को भी याद किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Sports Tak के खास शो में भारत और पाकिस्तान के दो दिग्गज कप्तान, सौरव गांगुली और इंजमाम-उल-हक, एक साथ आए और क्रिकेट से जुड़े कई अनसुने किस्से साझा किए. दोनों दिग्गजों ने वीरेंद्र सहवाग की जमकर तारीफ की. गांगुली ने सहवाग को सुनील गावस्कर के बाद भारत का सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाज बताया, तो वहीं इंजमाम ने कहा कि उन्होंने सहवाग से बड़ा ओपनर भारतीय क्रिकेट में नहीं देखा. इंजमाम ने 2003 विश्व कप का मजेदार किस्सा सुनाया जब उन्होंने 19 किलो वजन घटाया था, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ 19 रन ही बना सके. उन्होंने शाहिद अफरीदी की उम्र पर भी चुटकी ली. सौरव गांगुली ने 1996 के इंग्लैंड दौरे पर नवजोत सिंह सिद्धू के अचानक टीम छोड़ने की घटना और नेटवेस्ट फाइनल में सहवाग के सीटी बजाने का किस्सा भी साझा किया. दोनों ने 2004 के ऐतिहासिक पाकिस्तान दौरे और वहां मिली मेहमाननवाजी को भी याद किया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share