Vijay Hazare Trophy: Virat-Rohit की सेंचुरी के बाद अब 26 दिसंबर को होगी अगली भिड़ंत

Vijay Hazare Trophy 2025 में Virat Kohli और Rohit Sharma ने शानदार वापसी करते हुए शतक जड़े हैं। 'Sports Tak' के इस वीडियो में बताया गया है कि BCCI के निर्देशानुसार दोनों दिग्गजों ने डोमेस्टिक क्रिकेट खेला और पहले ही मैच में कमाल कर दिया। Virat ने 131 रन और Rohit ने 150 रन की पारी खेली। अब 26 दिसंबर को Delhi का मुकाबला Gujarat से और Mumbai का मैच Uttarakhand से होगा। इसके अलावा Ishan Kishan की T20 World Cup में वापसी और Syed Mushtaq Ali Trophy में उनके प्रदर्शन पर भी चर्चा की गई है।

Profile

SportsTak

अपडेट:

Vijay Hazare Trophy 2025 में Virat Kohli और Rohit Sharma ने शानदार वापसी करते हुए शतक जड़े हैं। 'Sports Tak' के इस वीडियो में बताया गया है कि BCCI के निर्देशानुसार दोनों दिग्गजों ने डोमेस्टिक क्रिकेट खेला और पहले ही मैच में कमाल कर दिया। Virat ने 131 रन और Rohit ने 150 रन की पारी खेली। अब 26 दिसंबर को Delhi का मुकाबला Gujarat से और Mumbai का मैच Uttarakhand से होगा। इसके अलावा Ishan Kishan की T20 World Cup में वापसी और Syed Mushtaq Ali Trophy में उनके प्रदर्शन पर भी चर्चा की गई है।

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share