टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली टीम से नदारद होने वाले ज्यादातर खिलाड़ी अब डोमेस्टिक टूर्नामेंट में जमकर धमाल मचा रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में इन खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है. कुछ ऐसा ही एलीट ग्रुप ई के राउंड 4 में महाराष्ट्र और मुंबई के बीच हुए मुकाबले में देखने को मिला. इस मुकाबले में महाराष्ट्र की तरफ से ओपन करने वाले राहुल त्रिपाठी ने अपनी बल्लेबाजी से आग लगा दी. राहुल ने 156 रन की पारी खेली. वहीं पवन शाह और आजिम काजी ने भी उनका साथ दिया जिसकी बदौलत टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया.
ADVERTISEMENT
तूफानी 156 रन
राहुल ने शुरुआत में ही मुंबई के गेंदबाजों को ये संकेत दे दिया था कि वो अपने बल्ले से आग बरसाने वाले हैं. इस बल्लेबाज ने कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए. वहीं टीम के बल्लेबाज पवन शाह के साथ मिलकर राहुल ने 180 रन की साझेदारी की. इसके बाद भले ही पवन आउट हो गए लेकिन उन्होंने 84 रन बनाए. हालांकि दूसरे छोर से राहुल क्रीज पर जमे रहे और अंकित बवाने का साथ मिलकर 53 रन की साझेदारी की. लेकिन वो भी 34 रन बनाकर आउट हो गए.
राहुल इस दौरान क्रीज पर पूरी तरह जम चुके थे. आजिम काजी के साथ मिलकर उन्होंने पारी को आगे बढ़ाया और शतक पूरा किया. इसके बाद भी वो रुके नहीं और दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 342 तक पहुंचा दिया. पारी के खत्म होने के बाद राहुल ने 2 छक्के और 18 चौकों की मदद से 137 गेंद पर कुल 156 रन ठोक डाले. वहीं काजी ने भी अर्धशतक अपने नाम किया. मुंबई की तरफ से तुषार देशपांडे और मोहित अवस्थी को सिर्फ 1-1 विकेट मिले.
बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में राहुल त्रिपाठी को टीम में मौका मिला था लेकिन उन्हें एक भी मैच नहीं खेलने को मिला था. इसके बाद सेलेक्टर्स पर सवाल भी उठने लगे थे कि जब आप किसी खिलाड़ी को मौका नहीं दे सकते तो उसे खिलाते क्यों हो. वहीं बाद में भी टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में राहुल त्रिपाठी का चयन नहीं हुआ. राहुल त्रिपाठी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में लगातार अच्छा कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT










