आईपीएल 2023 के रिटेंशन वाले दिन मुंबई इंडियंस ने एक खिलाड़ी को अपने साथ रखने का फैसला किया. इस फैसले से कुछ घंटे पहले ही इस खिलाड़ी ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए हैट्रिक समेत पांच विकेट लिए थे. ऐसे में इस खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस के भरोसे की लाज रखी और आईपीएल 2023 के लिए मजबूती से दावेदारी पेश की. उसे अपने कई साथियों की तरह ऑक्शन में नहीं जाना पड़ेगा. यह खिलाड़ी है मीडियम पेसर रमनदीप सिंह. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में पंजाब की तरफ से खेलते हुए 17 रन देकर पांच विकेट लिए जिसमें हैट्रिक शामिल थी. उनकी बॉलिंग की बदौलत पंजाब ने ग्रुप बी के मैच में बड़ौदा को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी.
ADVERTISEMENT
बड़ौदा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी टीम केवल 20.4 ओवर में 81 रन पर ढेर हो गई. रमनदीप ने चार ओवर में 17 रन देकर पांच जबकि बाएं हाथ के स्पिनर अभिषेक शर्मा ने 17 रन देकर तीन विकेट लिए. रमनदीप ने विक्रम सोलंकी, निनाद राठवा और कप्तान अंबाती रायडू को आउट कर हैट्रिक पूरी की. उन्होंने बड़ौदा की पारीके 14वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर यह कमाल किया. फिर उन्होंने अतीत शेठ और भार्गव भट्ट का विकेट भी लिया. रमनदीप ने चार ही ओवर फेंके और इनमें ही बड़ोदा के पांच विकेट गिरा दिए.
इसके जवाब में पंजाब ने केवल 12 ओवर में लक्ष्य हासिल करके अपनी दूसरी जीत दर्ज की. उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 48 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए.
कौन हैं रमनदीप सिंह
इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा था. वह बैटिंग ऑलराउंडर के रूप में गिने जाते हैं टी20 क्रिकेट में उनकी स्ट्राइक रेट 130 के पास है. आईपीएल 2022 में रमनदीप सिंह ने मुंबई इंडियंस के लिए पांच मुकाबले खेले थे. इनमें उन्होंने 45 रन बनाए थे और छह विकेट हासिल किए थे. 20 रन देकर तीन विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा था. मुंबई का खेल तब काफी खराब रहा था और वह अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी. ऐसे समय में भी रमनदीप सिंह ने अपने खेल से प्रभावित किया था. तभी मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी को रिटेन करने का फैसला किया है.
ADVERTISEMENT










