ऋतुराज गायकवाड़ लगातार दूसरी डबल सेंचुरी से चूके, बरसाए ताबड़तोड़ चौके-छक्के, शतक बनाने में निकले सबसे आगे

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy)2022 में महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) इस वक्त अपनी ड्रीम फॉर्म में चल रहे हैं. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy)2022 में महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) इस वक्त अपनी ड्रीम फॉर्म में चल रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स और टीम इंडिया (Team India) के स्टार ने बुधवार (30 नवंबर) को अहमदाबाद में विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में असम के खिलाफ सिर्फ 126 गेंदों में 168 रन बना डाले. ऐसा लग रहा था कि क्वार्टर फाइनल में जहां पर उन्होंने पारी को छोड़ा सेमीफाइनल में वहीं से शुरुआत की.  गायकवाड़ ने अपनी शानदार पारी के दौरान छह छक्के और 18 चौके लगाए. क्वार्टर फाइनल में भी इसी तरह की बल्लेबाजी के साथ गायकवाड़ ने सिर्फ 159 गेंदों में 220 रन बनाए थे. ऋतुराज ने विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए पिछले 4 मैचों में 3 शतक लगाए हैं. 

 

विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफानल में असम के कप्तान कुणाल सैकिया ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र की टीम के लिए पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ऋतुराज ने अपने सलामी जोड़ीदार राहुल त्रिपाठी को सातवें ओवर में ही खो दिया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े. मगर उसके बाद गायकवाड़ की नजरें जमीं और असम के गेंदबाजों की एक न चली. ऋतुराज गायकवाड़ ने सिर्फ 88 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस शानदार पारी के दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 3 छक्के निकले.

 

VHT में गायकवाड़ के सर्वाधिक शतक

71 लिस्ट ए मैचों में यह उनका 14वां शतक है. इसके साथ ही वह 16 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. साथ ही उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 11वां शतक लगाया. वे इस टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से सबसे ऊपर हैं. पारी के अंत में उन्होंने असम के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दीं क्योंकि ऋतुराज के आखिरी 68 रन सिर्फ 38 गेंदों में आए. गायकवाड़ लगातार दूसरे दोहरे शतक से चूक गए, वह 45वें ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए.

 

नहीं चली असम की गेंदबाज
ऋतुराज की बल्लेबाजी का आलम यह रहा कि असम के छह में से तीन गेंदबाजों ने 70 से ज्यादा रन दिए. टीम के लिए मुख्तार हुसैन ने 9 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट, रजाकुद्दीन अहमद ने 10 ओवर में 57 रन देकर 1 विकेट, रियान पराग ने 70 रन देकर 1 विकेट और अविनव चौधरी ने 80 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किए.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share