वनडे मैच में भारतीय ओपनर का जलजला, छक्‍कों की बारिश कर अकेले ठोके 277 रन, टीम ने बनाए वर्ल्‍ड रिकॉर्ड 506 रन

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिकेट का वो नजारा देखने को मिला जो आज तक दुनिया में किसी ने नहीं देखा था.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिकेट का वो नजारा देखने को मिला जो आज तक दुनिया में किसी ने नहीं देखा था. विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में तमिलनाडु के एक बल्लेबाज ने एक ऐसी पारी खेली जिसने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. हम यहां टीम के ओपनर नारायण जगदीशन (Narayan Jagdeeshan) की बात कर रहे हैं जिनहोंने अपने बल्ले से अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ आग लगा दी. जगदीशन ने हर बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ अपना नाम दुनिया के सबसे टॉप बल्लेबाजों में शुमार कर लिया. एन जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में 277 रन ठोक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
 

जगदीशन ने भारतीय बल्लेबाज के जरिए लिस्ट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसके साथ उन्होंने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. रोहित शर्मा ने साल 2014 में भारत और श्रीलंका के खिलाफ हुए 50 ओवर मुकाबले में 264 रन ठोके थे. लेकिन जगदीशन ने ये कमाल 41वें ओवर में ही कर दिया. एन जगदीशन ने अपनी पारी में कुल 15 छक्के और 25 चौके जड़े.

 

141 गेंद पर कमाल

इस बल्लेबाज ने इसी के साथ इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेस्टर ब्राउन का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. ये रिकॉर्ड लिस्ट ए के 50 ओवर फॉर्मेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का था जो 268 है. ऐसे में जगदीशन ने 277 रन ठोक ये कमाल कर दिया.  जगदीशन ने ये कमाल सिर्फ 141 गेंद पर किया. इस बल्लेबाज ने 196.45 की औसत से रन ठोके. जगदीशन हालांकि 277 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जगदीशन के पास लिस्ट ए में तीहरा शतक जड़ने का बेहतरीन मौका था. अगर वो ऐसा करते तो वो दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाते. लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए. जगदीशन वो खिलाड़ी हैं जिन्हें इस साल आईपीएल 2023 मिनी नीलामी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया. लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में जगदीशन ने कुछ ऐसे बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं जिसके बाद उनका नाम अब हर फ्रेंचाइजी के दिमाग में चल रहा होगा.


लगातार 5 शतक
इससे पहले जगदीशन ने लगातार 5 शतक जड़ श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ा. इसके साथ उन्होंने साउथ अफ्रीका के अलवीरो पीटरसन और कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को भी पीछे छोड़ा.

 

तमिलनाडु ने रचा इतिहास
बल्लेबाज के साथ तमिलनाडु की टीम ने भी इतिहास रच दिया है. लिस्ट ए क्रिकेट में तमिलनाडु की टीम अब 500 रन बनाने वाली पहली टीम बन गई है. इस टीम ने इंग्लैंड के 498 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इंग्लैंड की टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ साल 2022 में 4 विकेट के नुकसान पर 498 रन बनाए थे. वहीं तमिलनाडु ने 2 विकेट के नुकसान पर कुल 506 रन ठोक डाले.

 

सर्वोच्च लिस्ट ए स्कोर

277 - एन जगदीशन (तमिलनाडु) बनाम अरुणाचल प्रदेश, 2022

268 - 2002 में एलिस्टर ब्राउन (सरे) बनाम ग्लैमरगन

264 - रोहित शर्मा (भारत) बनाम श्रीलंका, 2014

257 - डार्सी शॉर्ट (वेस्ट ऑस्ट्रेलिया) बनाम क्वींसलैंड, 2018

248 - शिखर धवन (भारत ए) बनाम दक्षिण अफ्रीका ए, 2013

 

वर्ल्ड रिकॉर्ड साझेदारी
इसके साथ इस बल्लेबाज का नाम लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी में भी जुड़ गया है. जगदीशन और साई सुदर्शन ने यहां क्रिस गेल और मार्लन सैमुअल्स के 372 रन की रिकॉर्ड साझेदारी को तोड़ दिया. दोनों बल्लेबाजों ने साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ये कमाल किया था. लेकिन जगदीशन और सुदर्शन के बीच 416 रन की साझेदारी हुई.

 

जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के 6 मैचों में कुल 799 रन पूरे कर लिए हैं. इस दौरान उनका औसत 159 का है. जगदीशन ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत बिहार के खिलाफ 5 रन बनाकर की थी. इसके बाद उन्होंने आंध्र के खिलाफ 114 रन ठोके और फिर छत्तीसगढ़ के खिलाफ 107. इसके बाद गोवा के खिलाफ 168 रन और हरियाणा के खिलाफ इस बल्लेबाज ने 128 रन बनाए थे. इसके साथ जगदीशन विजय हजारे ट्रॉफी इतिहास में एक एडिशन में 4 शतक से ज्यादा बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share