भारतीय सरजमीं पर इन दिनों लिस्ट ए यानि 50 ओवरों की विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Roundup) जारी है. जिसमें राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) के शतक से महाराष्ट्र ने सर्विसेस को 61 रनों से हराया तो दूसरी तरफ चेतेश्वर पुजारा की सौराष्ट्र टीम के कप्तान जयदेव उनादकट ने भी अपने पंजे में हिमाचल प्रदेश को जकड़ लिया. उनादकट ने हिमाचल के खिलाफ पांच विकेट लिए और सौराष्ट्र ने मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज की.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप ई के मैच में शनिवार को सर्विसेस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. त्रिपाठी (111 रन) ने कप्तान अंकित बवाने (73) के साथ तीसरे विकेट के लिये 140 रन की साझेदारी की. जिसके चलते महाराष्ट्र ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 304 रन बनाए. सर्विसेस के लिए शुभम रोहिल्ला ने 102 गेंद में 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 114 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज कोई योगदान नहीं दे सके. एक अन्य मैच में मुंबई ने मिजोरम को सात विकेट से हराया. मुंबई ने 192 रन का लक्ष्य 22.3 ओवर में हासिल कर लिया जिसमें पृथ्वी शॉ ने 54, यशस्वी जायसवाल ने 63 और अरमान जाफर ने 55 रन का योगदान दिया. वहीं बंगाल ने रेलवे को 57 रन से मात दी.
उनादकट ने जड़ा पंजा
दूसरी तरफ बायें हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की अगुवाई में सौराष्ट्र ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच में शनिवार को हिमाचल प्रदेश को आठ विकेट से हरा दिया. उनादकट ने 23 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि चेतन सकारिया को दो विकेट मिले. हिमाचल की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर 36.4 ओवर में 130 रन पर आउट हो गई. हिमाचल ने पहले सात विकेट सिर्फ 22 रन पर गंवा दिए. सुमित वर्मा ने 99 गेंद में 82 रन नहीं बनाए होते तो हिमाचल का स्कोर और कम होता. उनके अलावा सिर्फ दिग्विजय रांगी (10) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके. सौराष्ट्र ने 27.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. शेल्डन जैकसन ने नाबाद 56 रन बनाए जबकि चेतेश्वर पुजारा 31 रन बनाकर नाबाद रहे. अन्य मैचों में हैदराबाद ने मणिपुर को सात विकेट से हराया जबकि गुजरात ने त्रिपुरा को सात विकेट से मात दी. चंडीगढ ने उत्तर प्रदेश को छह विकेट से हराया.
दिल्ली की 10 विकेट से बड़ी जीत
पार्टटाइम स्पिनर ललित यादव और नितीश राणा ने आपस में छह विकेट लिए जिससे दिल्ली ने विजय हजारे ट्रॉफी में शनिवार को सिक्किम को 10 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी है. लगातार दो मैचों में जीत के साथ दिल्ली ने अपनी उम्मीदें जीवंत रखी है. दिल्ली ने सिक्किम को 34.4 ओवर में 76 रन पर आउट करने के बाद महज 9.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद राणा ने छह ओवर में 12 रन देकर तीन जबकि यादव ने आठ ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिये. नियमित ऑफ स्पिनर शिवांग वशिष्ठ ने छह ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिए. सिक्किम के 11 में से आठ बल्लेबाज पांच रन के आंकड़े को भी पार करने में विफल रहे. पंकज रावत ने सबसे ज्यादा 32 रन का योगदान दिया.
5 मैचों में दिल्ली ने लगाई जीत की हैट्रिक
लक्ष्य का पीछा करते हुए ध्रुव शोरे ने 28 गेंद नाबाद 43 और हरफनमौला कुंवर बिधूड़ी ने 28 गेंद में नाबाद 33 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. दिल्ली की पांच मैचों में यह तीसरी जीत है और टीम 12 अंक के साथ ग्रुप तालिका में चौथे स्थान पर है. असम, कर्नाटक और झारखंड के नाम एक समान 16-16 अंक है.ग्रुप के अन्य मैचों में झारखंड ने मेघालय को 192 रन, राजस्थान ने विदर्भ को छह विकेट से हराया. असम ने उलटफेर करते हुए कर्नाटक को छह विकेट से हराया.
ADVERTISEMENT










