Vijay Hazare Trophy: लगातार 2 मैचों में मिला 350 का लक्ष्‍य, एक में जीत, दूसरा सिर्फ 12 रन से गंवाया, जानिए असम ने कैसे जीता दिल

2022 Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में भले ही असम की टीम ने 12 रनों से सेमीफाइनल का मुकाबला गंवा दिया हो, मगर अपने बेहतरीन खेल से उसने सबका दिल जरूर जीता है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

विजय हजारे ट्रॉफी (vijay hazare trophy) के पहले सेमीफाइनल में बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र की टीम ने असम को 351 का विशाल टारगेट दिया था. जवाब में असम ने भी दूसरी पारी के दौरान पूरी जी जान लगा दी इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए. भले ही असम की टीम ने 12 रनों से यह मुकाबला गंवा दिया हो मगर अपने बेहतरीन खेल से उसने सबका दिल जरूर जीता है. असम के लिए क्वार्टर फाइनल के बाद यह लगातार दूसरा मौका था जब उसके सामने 350 से ज्यादा का लक्ष्य मिला. शिबशंकर रॉय और सरूपम पुरकायस्थ की पारियों के दम पर असम ने 338 रन तो बना लिए मगर पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जाने से वह 12 रन पीछे रह गई. 

मामूली अंतर से जीता महाराष्ट्र 
राजवर्धन हंगरगेकर के चार विकेट की मदद से महाराष्ट्र ने असम को 12 रन के मामूली अंतर से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई. सेमीफाइनल के मंच पर असम के बल्लेबाजों में शिवशंकर रॉय (78 रन), सरूपम पुरकायस्थ (95 रन) और ऋषव दास (53 रन) ने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. सरूपम इस अहम मैच में एक अच्छे-खासे शतक को पूरा करने से चूक गए. सरुपम और रॉय ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. दोनों ने 115 गेंदों में 135 रन जोड़े. हालांकि महाराष्ट्र के स्ट्राइक गेंदबाज़ हंगरगेकर और मनोज इंगले ने अच्छी तरह से बल्लेबाजों को पढ़ा और टीम को विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के फाइनल में जगह दिलाई. 

बता दें कि असम लिस्ट ए में एलिट ग्रुप मानी जाने वाली टीमों का हिस्सा नहीं है. आमतौर पर नॉर्थ ईस्ट से आने वाली टीमों को कमजोर माना जाता है. लेकिन असम ने अपने प्रदर्शन से दिखा दिया कि प्रतिभा को पीछे नहीं किया जा सकता है. अब 2 दिसम्बर को सौराष्ट्र और महाराष्ट्र के बीच विजय हजारे का फाइनल खेला जाना है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या महाराष्ट्र अपना पांचवा खिताब जितती है या फिर सौराष्ट्र अपना दूसरा खिताब घर लेके जाती है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share