Vijay Hazare Trophy 2022: रियान पराग की तूफानी पारी वहीं रोहित के दोस्त ने भी उड़ाए जमकर चौके- छक्के, असम की धांसू जीत

रियान पराग (Riyan Parag) और तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के रिटेंशन से पहले खुद को शानदार तरीके से साबित कर दिया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

रियान पराग (Riyan Parag) और तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के रिटेंशन से पहले खुद को शानदार तरीके से साबित कर दिया है. दोनों बल्लेबाजों ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दिन ही शतक जड़ दिया. 10 आईपीएल फ्रेंचाइजी को 15 नवंबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की अपनी सूची जमा करनी है ऐसे में वर्मा और पराग के शतक सही समय पर आए हैं. टी20 वर्ल्ड कप में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद सभी खिलाड़ी जमकर मेहनत कर रहे हैं और रन बना रहे हैं. इन खिलाड़ियों को भी ये संकेत मिल चुका है कि आने वाले समय में टीम में बदलाव होने वाले हैं और इनकी ये पारियां टीम इंडिया में एंट्री करने में मदद करेंगी.

 

पराग का कमाल
पराग ने अपने 30वें लिस्ट ए मैच में अपना पहला लिस्ट ए शतक बनाया. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस ग्राउंड में राजस्थान के खिलाफ 84 गेंदों में 10 चौकों और छह छक्कों की मदद से 117 रन बनाए. पराग की पारी की बदौलत असम ने राजस्थान के सामने 272 का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है. पराग के अलावा, यह मुख्तार हुसैन थे, जिन्होंने निचले क्रम में 43 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाकर प्रभाव डाला. बता दें कि इससे पहले रियान पराग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बहुत कमाल का खेल नहीं दिखा पाए थे. आईपीएल में वो राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. हालांकि पिछले सीजन में वो कुछ कमाल नहीं कर सके थे.

 

वर्मा का भी शतक
इसके बाद, असम ने राजस्थान को 33.3 ओवर में 128 रन पर ही ऑल आउट कर दिया और 143 रन से धांसू जीत दर्ज की. पराग ने पांच ओवर भी फेंक लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. दूसरी ओर, आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले वर्मा ने अपने 19वें लिस्ट ए मैच में अपना चौथा शतक बनाया. शनिवार को, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पालम के एयरफोर्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ नाबाद 106 गेंदों में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 132 रन बनाए.

 

अपनी पारी के दम पर, हैदराबाद ने अपने विरोधियों के लिए 361 रनों का विशाल लक्ष्य निर्धारित किया. वर्मा ने पिछले सीजन में मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हुए अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए कुछ उपयोगी पारियां भी खेली थीं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share