विजय हजारे ट्रॉफी में चार बार का चैंपियन हुआ चित्त, शिवम मावी ने KKR को दिखाया आईना

विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड को हराकर कर्नाटक भी क्वार्टरफाइनल, उत्तर प्रदेश ने भी 4 बार के चैंपियन मुंबई को दिखाया बाहर का रास्ता. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में प्रीक्वार्टर फाइनल के मुकाबलों के दौरान काफ़ी बड़ा उलट फेर देखने को मिला है. जहां एक ओर जम्मू कश्मीर ने पहली बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई तो वही उत्तर प्रदेश ने भी 4 बार के चैंपियन मुंबई को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उत्तर प्रदेश के लिए शिवम मावी की ने अपनी रफ्तार भरी गेंदों से सभी को प्रभावित किया. आईपीएल में भी कोलकाता नाइट राइर्डस के साथ जुड़ कर उन्होंने अपने जलवे दिखा चुके हैं. पृथ्वी शॉ की कप्तानी में 2018 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जितने वाली टीम का वह अहम हिस्सा रह चुके मावी को इस सीजन मिनी ऑक्शन से पहले केकेआर ने बाहर कर दिया, मगर इसके जवाब में मावी ने अब विजय हजारे ट्रॉफी में अपना जलवा दिखा दिया है. इसके बाद झारखंड को हराकर कर्नाटक ने भी क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. 

चार बार का चैंपियन बाहर
मुंबई को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश के हाथों आठ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शिवम मावी ने उत्तर प्रदेश कि ओर से खेलते हुए मुंबई से काफी कड़े सवाल पूछे हैं. मावी ने अपनी टीम को जीत दिलाने में बेहद अहम भूमिका निभाई. इस हार के बाद मुंबई विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर हो गई है, मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 220 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में उत्तर प्रदेश ने यह लक्ष्य 45.4 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. उत्तर प्रदेश के बल्लेबाजों ने भी संभलकर खेला और बड़े नॉक-आउट मैच में किसी भी तरह के उलटफेर को टाल दिया. टीम की बल्लेबाजी को माधव कौशिक और आर्यन जुयाल ने बेहतरीन शुरुआत दी, इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 119 रन जोड़े. कौशिक अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और 46 रन बनाकर आउट हो गए और जुयाल 82 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे.

झारखंड को हराकर कर्नाटक भी क्वार्टरफाइनल में 
इसी के साथ एक और अहम मैच में कर्नाटक ने भी झारखंड को 5 विकेट से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कर्नाटक ने 187 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दूसरी पारी के दौरान कर्नाटक ने सिर्फ 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना डाले. टीम के लिए निकिन जोस और रविकुमार समर्थ ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. गेंदबाज में भी रोनित मोरे, विधवत औप एम. वेंकटेश ने 3 विकेट अपने नाम किए. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share