अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट के बल्ले से शतक के कारनामें तो हमेंशा ही चर्चा का विषय बने रहते हैं, लेकिन लिस्ट ए में भी एक ऐसा विराट है जिसने महेंद्र सिंह धोनी के राज्य झारखंड से खेलते हुए शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई है. विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में झारखंड बनाम मेघालय (Jharkhand Vs Meghalaya) के मैच में झारखंड के कप्तान विराट सिंह ने 111 गेंदो में 112 रनों की शतकीय पारी खेलकर टीम के स्कोर को 321 तक पहुंचाने में अहम भुमिका निभाई. विराट के शतक के बदौलत ही झारखण्ड ने मेघालय को 192 रनों के बड़े अंतर से मात दी.
ADVERTISEMENT
झारखंड के लिए विराट की शतकीय पारी
विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के साथ अपने मुकाबले में मेघालय ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए झारखंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 33 रनों पर ही पहला विकेट गवां दिया. लेकिन इसके बाद उत्कर्ष-विराट ने अपनी शतकीय पारियों से टीम को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 245 रनों की साझेदारी की. विराट ने अपनी पारी के दौरान 111 गेंदों में 112 रन बनाए, फिर उनके बाद उत्कर्ष सिंह ने भी 143 गेंदों में 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद कुल 128 रन बनाए. विराट के जाने के बाद उत्कर्ष को सौरभ तिवारी का साथ मिला, जिन्होंने तेज रफ्तार से सिर्फ 14 गेंदों में ही 30 रन बनाकर टीम के स्कोर को 2 विकेट के नुकसान पर 321 तक पहुंचाया. झारखंड के खिलाफ़ इस मैच में मेघालय के सिर्फ दीपू संगमा और लैरी संगमा को ही एक-एक विकेट नसीब हुआ.
विकास और सुशांत ने गेंद से ढाया कहर
शानदार बल्लेबाज़ी के बाद झारखंड ने गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया. झारखंड के गेंदबाजी आक्रमण के सामने पुनीत बिष्ट (50 रन) को छोड़कर मेघालय का कोई भी बल्लेबाज़ नही टिक सका. इसका आलम यह रहा कि पांच बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल सके और मेघालय की टीम 129 रनों पर ही ऑल-आउट हो गई. झारखंड के लिए विकास सिंह और सुशांत मिश्रा ने 3-3 विकेट चटकाए.
ADVERTISEMENT










