विजय हजारे ट्रॉफी से पहले अभिषेक शर्मा ने नेट्स में की अलग प्रैक्टिस, पहले फेंकी स्पिन, बल्ले से उड़ाए छक्के

अभिषेक शर्मा ने पंजाब के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे. अभिषेक शर्मा को इस दौरान स्पिन और बॉलिंग प्रैक्टिस करते देखा गया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान अभिषेक शर्मा (photo: social media)

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार हैं

अभिषेक ने नेट्स में बैटिंग और बॉलिंग प्रैक्टिस की

अभिषेक शर्मा ने आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपना अभ्यास शुरू कर दिया है. अभिषेक को जयपुर में ट्रेनिंग करता देखा गया. इस दौरान उन्होंने बल्ले से नहीं बल्कि गेंद से भी कमाल किया. अभिषेक पूरी प्रैक्टिस सेशन में गेंदबाजी पर फोकस करते दिखे. पंजाब को अपना मुकाबला उत्तराखंड के खिलाफ खेलना है. लेफ्ट हैंडेड बैटर ने लेफ्ट आर्म स्पिन डाली. इस दौरान सपोर्ट स्टाफ की नजर उनपर ही थी. बैटर ने प्रैक्टिस के दौरान खूब छक्के- चौके उड़ाए. 

म्हात्रे से पहले इन खिलाड़ियों की कप्तानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला है भारत

गेंदबाजी पर फोकस कर रहे हैं अभिषेक

अभिषेक बल्ले संग इम्पैक्ट डालना चाहते हैं. वहीं अगर गेंदबाजी करते हैं तो पंजाब को इससे काफी फायदा मिल सकता है. व्हाइट बॉल क्रिकेट में अक्सर अभिषेक को गेंदबाजी में दूसरे ऑप्शन के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि वो बेहद कम गेंदबाजी करते हैं.

शुभमन गिल भी खेलेंगे मैच

शुभमन गिल भी पंजाब के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे. गिल ने अब तक आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 टीम से बाहर होने के बाद कोई मैच नहीं खेला है. ऐसे में उन्हें डोमेस्टिक में खुद को साबित करना होगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुभमन गिल बुरी तरह फ्लॉप रहे थे और अंतिम टी20 में चोट के चलते बाहर हो गए. विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उनके लिए असली टेस्ट है. गिल को लेकर पहले ही ये विवाद हो रहा है कि उप कप्तान होने के बावजूद किसी को कैसे कोई ड्रॉप कर सकते हैं. गिल टेस्ट और वनडे के कप्तान हैं. लेकिन टी20 फॉर्मेट से बाहर हैं.

अभिषेक शर्मा पहले ही टॉप लेवल पर हैं और लगातार बल्ले से धमाका कर रहे हैं. अभिषेक के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज बेहतरीन रही थी. वहीं इससे पहले भी वो खुद को टीम इंडिया के लिए साबित कर चुके हैं. अभिषेक से विजय हजारे ट्रॉफी में भी ज्यादा रनों की उम्मीद की जा रही है.

बेन डकेट को ऑस्ट्रेलियाई फैन ने ऑफर की बीयर, क्रिकेटर का रिएक्शन वायरल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share