Aman Mokhade: भारत में जारी विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 सीजन में कोई नामी खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक नए बल्लेबाज ने सामने आकर छाप छोड़ी है. विदर्भ के लिए साल 2022-23 सीजन में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू करने वाले अमन मोखाड़े जब टीम की प्लेइंग इलेवन का नियमित हिस्सा बने, तो उन्होंने रनों का अंबार लगाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. वनडे की 16 पारियों में 1000 रन बनाने वाले अमन भारत के पहले जबकि दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिससे उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
ADVERTISEMENT
अमन के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड
लिस्ट ए यानी 50 ओवर के मैचों में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड अब तक साउथ अफ्रीका के दिग्गज ग्रीम पोलॉक के नाम था. वह वनडे क्रिकेट में 16 पारियों में 1000 रन तक पहुंचे थे. अब अमन मोखाड़े ने जैसे ही सेमीफाइनल मैच में कर्नाटक के खिलाफ 138 रन की पारी खेली, वैसे ही वह भी 16 लिस्ट ए पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले बल्लेबाज बन गए.
अमन अभी तक कितने शतक जड़ चुके हैं?
अमन से पहले 17-17 पारियों में लिस्ट ए क्रिकेट में 1000 रन का आंकड़ा देवदत्त पडिक्कल और अभिनव मुकुंद भी पार कर चुके हैं. हालांकि, अमन सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस सीजन विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल तक पांच शतक जड़ दिए हैं, जो किसी एक सीजन में लगाए गए सबसे अधिक शतकों में शामिल हैं. यह उपलब्धि उनसे पहले देवदत्त पडिक्कल और एन जगदीशन भी हासिल कर चुके हैं. अगर अमन फाइनल में भी शतक जमाते हैं, तो वह छह शतक से सबको पीछे छोड़ देंगे.
कौन हैं अमन मोखाड़े? जिसने एक सीजन में पांच शतक जड़ विदर्भ को पहुंचाया फाइनल
अमन मोखाड़े ने इस सीजन रनों का अंबार लगा दिया
अमन मोखाड़े के लिए यह घरेलू क्रिकेट सीजन अब तक किसी शानदार सपने से कम नहीं रहा है. रणजी ट्रॉफी के पहले लेग में उन्होंने विदर्भ के लिए सात पारियों में 96.16 की औसत से 577 रन बनाए, जिसमें तीन शतक शामिल थे. इसके बाद सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में विदर्भ के लिए उन्होंने 34.33 की औसत से 206 रन बनाए. वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी में वह अब तक नौ पारियों में 97.62 की औसत से 781 रन बनाकर टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं.
कर्नाटक से एक साल पुरानी हार का विदर्भ ने लिया बदला, अमन ने जड़ा 5वां शतक
ADVERTISEMENT










