6 मैच में 4 शतक-एक फिफ्टी, 24 साल का यह भारतीय बना रनमशीन, जायसवाल के कोच से सीखा है क्रिकेट

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में छह राउंड के मैचों के बाद विदर्भ के अमन मोखाडे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वे 156 की औसत से 600 से ज्यादा रन अभी तक बना चुके हैं. छह में से पांच मैच में उन्होंने 50 प्लस स्कोर बनाया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

अमन मोखाडे दाएं हाथ के विदर्भ के बल्लेबाज हैं.

Story Highlights:

अमन मोखाडे ने 6 जनवरी को यूपी के खिलाफ 147 रन की पारी खेली.

अमन मोखाडे ने रणजी ट्रॉफी के पहले हाफ में भी जोरदार खेल दिखाया था.

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में विदर्भ के बल्लेबाज अमन मोखाडे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. छह राउंड के मैचों के बाद उनके नाम 155.75 की औसत से 623 रन हैं. वे छह मैचों में चार शतक लगा चुके हैं और एक में अर्धशतक बनाया है. अमन ने 6 जनवरी को उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में 147 रन की पारी खेली. हालांकि उनकी टीम को जीत नहीं मिली. यूपी के 339 रन के जवाब में विदर्भ की टीम नौ विकेट पर 285 रन ही बना सकी. उसे 54 रन से हार मिली.

शुभमन का नहीं चला बल्ला, VHT में सस्ते में आउट, इस बॉलर का बने शिकार

मोखाडे ने ओपनिंग करते हुए 117 गेंद का सामना किया और 17 चौकों व दो छक्कों से 147 रन बनाए. इस मैच से पहले पिछले राउंड में बड़ौदा के खिलाफ उन्होंने नाबाद 150 रन बनाए थे तब विदर्भ ने 294 रन के लक्ष्य को 42वें ओवर में महज एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था. इससे पहले जम्मू कश्मीर के खिलाफ उन्होंने 139 रन की पारी खेली थी. वहीं बंगाल के सामने 110 रन बनाए थे जो विजय हजारे ट्रॉफी के इस एडिशन में पहला मैच था

मोखाडे ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में कैसा प्रदर्शन किया

 

मोखाडे ने इस टूर्नामेंट में अभी तक छह पारियों में 155.75 की औसत और 114.52 की स्ट्राइक रेट से 623 रन बनाए हैं. चार शतक व एक अर्धशतक उनके बल्ले से आया है. एक बार वे दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. सबसे ज्यादा 68 चौके उनके बल्ले से आए हैं तो 15 छक्के भी वे लगा चुके हैं. 

मोखाडे ने रणजी 2025 में भी किया कमाल

 

मोखाडे के कोच मुंबई के ज्वाला सिंह हैं. वे यशस्वी जायसवाल के बचपन के कोच रहे हैं. मोखाडे पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी जीतने वाली विदर्भ स्क्वॉड में थे. उन्हें चार मैच में खेलने का मौका मिला लेकिन रन नहीं आने के चलते उन्हें ड्रॉप कर दिया गया. मगर वह स्क्वॉड में रहे. इस भरोसे पर वे वर्तमान सीजन में खरे उतरे. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के पहले हाफ में सात पारियों में 96.16 की औसत से 577 रन बनाए. तीन शतक व एक अर्धशतक उनके बल्ले से आया.

पंजाब किंग्स में शामिल बल्लेबाज का धमाका, बनाया तीसरा सबसे तेज 150 प्लस स्कोर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share