अर्जुन तेंदुलकर ने सिर्फ दो गेंद में पृथ्वी शॉ को किया ढेर, 25 पर 5 विकेट गिरने से संकट में गायकवाड़ की टीम

VHT : विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी तेज गेंदबाजी से धमाल मचाया. उन्होंने महाराष्ट्र के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को सिर्फ दो गेंदों में आउट कर टीम को बड़ा फायदा पहुंचाया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

ARJUN TENDULKAR

आईपीएल 2026 से पहले अर्जुन तेंदुलकर के मुंबई का साथ छोड़ने की चर्चा (Photo: ITG)

Story Highlights:

VHT : अर्जुन तेंदुलकर ने शानदार गेंदबाजी की

VHT : अर्जुन ने पृथ्वी शॉ को सिर्फ दो गेंदों में आउट किया

VHT : विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के सीजन में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा रहे हैं. अर्जुन ने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को सिर्फ दो गेंदों में आउट कर दिया. इसके चलते शॉ केवल एक रन बनाकर पवेलियन लौटे और ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम जब गोवा के खिलाफ 25 रन पर पांच विकेट गंवा चुकी थी तो उस पर हार का संकट मंडराने लगा.

पृथ्वी शॉ का अर्जुन तेंदुलकर ने किया शिकार

विजय हजारे ट्रॉफी, यानी 50-ओवर के लिस्ट A मैच में गोवा और महाराष्ट्र के बीच मुकाबला जयपुर के मैदान पर शुरू हुआ. महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन सुबह के सेशन का फायदा गोवा के तेज गेंदबाज वासुकी कौशिक और अर्जुन तेंदुलकर ने उठाया. कौशिक ने पारी के पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर सलामी बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा. इसके बाद उन्होंने उसी ओवर की अंतिम गेंद पर अंकित बावने को भी बिना रन बनाए आउट कर दिया. इस प्रकार, दो रन पर दो विकेट गिर चुके थे.

संकट में फंसी महाराष्ट्र की टीम

पहले ओवर में तीन गेंदों पर एक रन बनाकर खेलने वाले पृथ्वी शॉ का सामना अब अर्जुन तेंदुलकर से हुआ. तेज गेंदबाजी करते हुए अर्जुन ने दूसरी गेंद पर पृथ्वी शॉ को आउट कर दिया. इससे महाराष्ट्र के दो रन पर तीन विकेट गिर गए थे. वहीं, बीते चार मैचों में दो बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले शॉ सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौटे. अर्जुन के बाद कौशिक ने एक और विकेट लिया और महाराष्ट्र की टीम लगातार विकेट गंवाती रही. पांच बल्लेबाज पवेलियन लौटने के बाद टीम का स्कोर मात्र 25 रन था, जबकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ क्रीज पर मौजूद थे. विजय हजारे के छह-छह मैचों में महाराष्ट्र और गोवा की टीम तीन-तीन जीत के साथ एलीट ग्रुप सी में तीसरे और पांचवें स्थान पर विराजमान हैं.

ये भी पढ़ें :- 

एशेज की समाप्ति के साथ नंबर 1 पर ऑस्ट्रेलिया, जानिए किस पायदान पर है इंग्लैंड?

तिलक वर्मा की सर्जरी हुई सफल, T20 World Cup 2026 से बाहर होने का मंडराया संकट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share