कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. चार मैचों में उन्होंने तीसरा शतक ठोक दिया है, जिससे भारतीय वनडे टीम में जगह बनाने की उनकी दावेदारी और मजबूत हो गई है. 25 साल के इस युवा खिलाड़ी ने अहमदाबाद के एडीएसए रेलवेज क्रिकेट ग्राउंड में पुडुचेरी के खिलाफ 116 गेंदों पर 113 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने दस चौके और चार छक्के लगाए. ओपनिंग करते हुए उन्होंने टीम को मजबूत शुरुआत दी.
ADVERTISEMENT
बुमराह की जगह पर मंडराया खतरा, साल 2025 के आखिरी दिन आई बड़ी अपडेट
पडिक्कल ने बनाए 400 रनों से ज्यादा
इससे पहले झारखंड के खिलाफ उन्होंने 147 रन और केरल के खिलाफ 124 रन की पारियां खेली थीं. इस सीजन में एक मैच में सिर्फ 22 रन बने थे, वो भी तेजी से 12 गेंदों पर. कुल मिलाकर चार मैचों में उन्होंने 405 रन जोड़ लिए हैं और टूर्नामेंट के सबसे लगातार खेलने वाले बल्लेबाजों में से एक बन गए हैं.
वनडे में नहीं हुआ है डेब्यू
पडिक्कल का लिस्ट ए क्रिकेट का रिकॉर्ड बहुत मजबूत है. सिर्फ 36 पारियों में उन्होंने 12 शतक और 12 अर्धशतक लगा दिए हैं. घरेलू वनडे सर्किट में वो सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की उनकी आदत उनकी खासियत है. अब सबकी नजरें नेशनल चयनकर्ताओं पर हैं. पडिक्कल ने भारत के लिए टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल खेला है, लेकिन वनडे में अभी डेब्यू नहीं किया. बेंगलुरु का ये लड़का आगे व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपनी जगह पक्की करने पर फोकस कर रहा है.
पडिक्कल के शतकों की बात करें तो झारखंड के खिलाफ उन्होंने आक्रामक 147, केरल के खिलाफ शतक और पुडुचेरी के खिलाफ लंबी पारी खेलकर कमाल कर दिया. इससे साफ पता चलता है कि वो अलग-अलग हालात में खुद को ढाल लेते हैं. भारतीय वनडे टीम में टॉप ऑर्डर की जगह के लिए मुकाबला काफी सख्त है, लेकिन पडिक्कल लगातार रन बनाकर बातचीत में बने हुए हैं. विजय हजारे ट्रॉफी आगे बढ़ रही है और वो सबसे अच्छे तरीके से अपना दावा पेश कर रहे हैं.
अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान
ADVERTISEMENT










