ADVERTISEMENT
Vijay Hazare Trophy: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने वाला है. टीम ऐलान से पहले देवदत्त पडिक्कल ने एक बार फिर शतक ठोक दिया है.है. उन्होंने शनिवार को अहमदाबाद में कर्नाटक के लिए त्रिपुरा के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच में शतक लगाया. जो उनका 13वां लिस्ट ए शतक है. उन्होंने महज 33 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की. विजय हजारे ट्रॉफी में उनसे ज्यादा शतक सिर्फ दो बल्लेबाजों ने बनाए हैं. उनके नाम अर्धशतक से ज्यादा शतक हो गए हैं, जिससे लिस्ट ए में उनका औसत बढ़कर 86 हो गया है.
शुभमन गिल सिक्किम के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच से क्यों हुए बाहर ?
वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में तीसरे सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने अपने मौजूदा कप्तान मयंक अग्रवाल के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिनके नाम 12 शतक हैं. पडिक्कल अब इस लिस्ट में सिर्फ अंकित बावने (15) और ऋतुराज गायकवाड़ (14) से पीछे हैं. हालांकि मयंक ने फ्लॉप रहे. वह त्रिपुरा के खिलाफ सिर्फ पांच रन ही बना पाए.
पांच मैचों में चौथा शतक
पडिक्कल ने 106 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से शतक बनाया. यह उनके विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेले गए पांच मैचों में चौथा शतक है. अब तक कर्नाटक के लिए इस टूर्नामेंट में खेले गए पांच मैचों में पडिक्कल ने चार शतक के साथ 500 से ज्यादा रन बना लिए हैं. वह इस टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
2500 से ज़्यादा रन
कुल मिलाकर 38 लिस्ट-ए मैचों में पडिक्कल ने 82.56 के शानदार औसत से 2500 से ज़्यादा रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं. इस मैच से पहले उन्होंने इस टूर्नामेंट में 147, 124, 22, 113 रन बनाए. पडिक्कल की पारी की बदौलत कर्नाटक ने त्रिपुरा के खिलाफ 50 ओवर में सात विकेट पर 332 रन बनाए. उनके अलावा अभिनव मनोहर ने 43 गेंदों में नॉटआउट 79 रन, सम्रण ने 60 रन बनाए.
बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को टूर्नामेंट से करो बाहर, BCCI ने दिए निर्देश
ADVERTISEMENT










