VHT: टीम इंडिया के सेलेक्शन से पहले इस विकेटकीपर ने ठोके 160 रन, उड़ाए 23 चौके-छक्के, पहले 2 मैच में बनाई थी फिफ्टी

भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के साथ वनडे सीरीज के लिए जल्द ही ऐलान होना है. इससे पहले ध्रुव जुरेल ने विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल रखा है. उन्होंने पहले दो मैचों में अर्धशतक लगाने के बाद बड़ौदा के सामने तीसरे मुकाबले में शतक लगाया और नाबाद 160 रन की पारी खेली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ध्रुव जुरेल ने अभी तक भारत के लिए वनडे नहीं खेला है. (Photo: Dhruv Jurel Instagram)

Story Highlights:

ध्रुव जुरेल ने नंबर तीन पर आकर 101 गेंद में 160 रन की पारी खेली.

ध्रुव जुरेल ने लिस्ट ए क्रिकेट में पहली बार शतक लगाया है.

ध्रुव जुरेल के अलावा रिंकू सिंह ने भी कमाल की पारी खेली.

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय वनडे टीम के सेलेक्शन से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने विजय हजारे ट्रॉफी में तूफानी शतक लगाया. उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हुए उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ मुकाबले में 160 रन की नाबाद विस्फोटक पारी खेली. यह उनके लिस्ट ए करियर का पहला शतक है. ध्रुव जुरेल ने तीसरे नंबर पर आकर 101 गेंद का सामना किया और 15 चौके व आठ छक्के लगाए. उनकी शतकीय पारी से यूपी ने सात विकेट पर 369 रन का विशाल स्कोर बनाया.

T20 मैच में हद हो गई, 4 ओवर, 7 रन, 8 विकेट, 22 साल की गेंदबाज ने करिश्मा कर दिया

जुरेल ने कप्तान रिंकू सिंह के साथ चौथे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की. इसस यूपी ने 200 का स्कोर पार किया. रिंकू ने भी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 67 गेंद में दो चौकों व तीन छक्कों से 63 रन की पारी खेली. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के लगातार तीसरे मैच में 50 प्लस स्कोर बनाया. पहले मैच में 67 और दूसरे में नाबाद 106 रन उनके बल्ले से आए थे.

जुरेल ने पहले दो मैचों में उड़ाए थे अर्धशतक

 

जुरेल ने 78 गेंद में सैकड़ा पूरा किया. उन्होंने छठे विकेट के लिए प्रशांत वीर (35) के साथ 122 रन की आतिशी साझेदारी की. इससे यूपी ने 350 का आंकड़ा पार कर लिया. जुरेल ने विजय हजारे ट्रॉफी के इस एडिशन में लगातार तीसरे मैच में कमाल किया. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में 80 और दूसरे में चंडीगढ़ के सामने 67 रन की पारी खेली थी. इस खिलाड़ी के नाम इस टूर्नामेंट से पहले लिस्ट ए क्रिकेट में केवल दो अर्धशतक थे.

ध्रुव जुरेल न्यूजीलैंड सीरीज के लिए रहेंगे बरकरार

 

ध्रुव जुरेल ने इस प्रदर्शन के जरिए रिजर्व कीपर के लिए मजबूत दावा पेश किया है. वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के लिए सेलेक्शन के बारे में कहा जा रहा है कि ऋषभ पंत को ड्रॉप किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो जुरेल की संभावनाएं बन सकती हैं. उन्हें इशान किशन, संजू सैमसन जैसे बड़े नामों से चुनौती मिल सकती है.

T20 World Cup 2026 से पहले 6 बड़ी टीमों के 12 धुरंधरों का खेलना मुश्किल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share