टीम इंडिया के बैटर ध्रुव जुरेल रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस बैटर ने विजय हजारे ट्रॉफी के 2025-26 सीजन में कमाल कर दिया है. जुरेल ने बंगाल के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी का दूसरा शतक ठोक दिया है. जुरेल बेहतरीन फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं. जुरेल यूपी की ओर से खेलने के लिए आए और नंबर 3 पर बैटिंग के लिए उतरे. ये बैटर शुरुआत से ही धमाकेदार अंदाज में खेल रहा था. जुरेल ने पहले अपना शतक पूरा किया और फिर 96 गेंदों पर 123 रन बनाकर रनआउट हुए. अपनी पारी में इस बैटर ने 5 छक्के और 9 चौके लगाए.
ADVERTISEMENT
हैरी ब्रूक को नाइट क्लब के बाउंसर ने मारा मुक्का, 36 लाख का जुर्माना लगा
लगातार रन बना रहे हैं जुरेल
जुरेल ने पहले मैच में फिफ्टी ठोकी थी. इसके बाद दूसरे मैच में भी उन्होंने 50 रन मारे. फिर तीसरे मैच में इस बैटर ने शतक ठोका. 5वें मैच में जुरेल ने फिफ्टी ठोकी. फिर छठे मैच में भी फिफ्टी आई. और अब 7वें मैच में उन्होंने शतक ठोका है. जुरेल ने इस दौरान हैदराबाद, चंडीगढ़, बड़ौदा, विदर्भ और बंगाल के खिलाफ कमाल किया. अब तक जुरेल ने 7 पारी में 122.91 की स्ट्राइक रेट और 93 की औसत के साथ कुल 558 रन ठोक चुके हैं. हालांकि इतने तगड़े प्रदर्शन के बाद भी जुरेल को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला है.
यूपी ने 5 विकेट से जीता मैच
बंगाल और यूपी के मुकाबले की बात करें तो बंगाल ने 45.1 ओवरों में 269 रन बनाए. इसके जवाब में यूपी ने 42.2 ओवरों में 5 विकेट गंवा कुल 272 रन बना दिए. बंगाल की ओर से सुदीप कुमार घरामी ने सबसे ज्यादा 106 गेंदों पर 94 रन बनाए लेकिन वो अपने शतक से सिर्फ 6 रन से चूक गए. इसके अलावा शाहबाज ने भी 43 रन बनाए. यूपी की ओर से आर्यन जुयाल ने 56, जुरेल ने 123 रन और रिंकू सिंह 37 रन बनाकर नाबाद रहे. बंगाल की गेंदबाजी ज्यादा खास नहीं रही. मोहम्मद शमी ने 7 ओवरों में 53 रन दिए और सिर्फ 1 विकेट लिया. वहीं आकाश दीप ने 6 ओवरों में 27 रन दिए और 1 विकेट लिए. इसके अलावा और कोई भी कुछ खास नहीं कर पाया.
मुंबई नहीं बना सकी 5 रन और पंजाब ने झटके 4 विकेट, एक रन से जानें कैसे हुआ फैसला?
ADVERTISEMENT










