हार्दिक पंड्या ने 9 छक्के से खेली 75 रन की तूफ़ानी पारी, बड़ौदा ने वनडे में 391 रन का बनाया विशाल टोटल

विजय हजारे ट्रॉफी में हार्दिक पंड्या का शानदार फॉर्म जारी है। बड़ौदा के लिए खेलते हुए उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ सिर्फ 31 गेंदों में 75 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें नौ छक्के शामिल थे।

Profile

SportsTak

अपडेट:

hardik pandya

घरेलू क्रिकेट में बैटिंग के दौरान हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

विजय हजारे ट्रॉफी में हार्दिक पंड्या का शानदार प्रदर्शन

हार्दिक ने चंडीगढ़ के खिलाफ 31 गेंदों में खेली 75 रन की तूफानी पारी

Hardik Pandya : वनडे टीम इंडिया से फिटनेस के चलते बाहर चल रहे हार्दिक पंड्या का बल्ला घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बरसा रहा है. बड़ौदा के लिए पिछले मैच में 133 रन की शानदार पारी खेलने के बाद हार्दिक ने एक बार फिर वनडे फॉर्मेट में खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी में तूफानी बल्लेबाजी की. हार्दिक ने चंडीगढ़ के खिलाफ सिर्फ 31 गेंदों में दो चौके और नौ छक्कों की मदद से 75 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिससे बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवरों में 391 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

हार्दिक पंड्या ने शतक के बाद खेली ताबड़तोड़ पारी

हार्दिक पंड्या इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया के लिए यह राहत भरी खबर है. हार्दिक ने पिछले 50-ओवर के मुकाबले में 133 रन बनाए थे. इसके बाद जब चंडीगढ़ के खिलाफ बड़ौदा के चार विकेट 123 रन पर गिर गए, तब हार्दिक नंबर छह पर बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने 31 गेंदों में दो चौके और नौ छक्कों की मदद से 75 रन बनाए. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने भी 33 गेंदों में आठ चौके और चार छक्कों की मदद से 73 रन की पारी खेली. इसके अलावा नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले प्रियांशु मोलिया ने 106 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 113 रन बनाए. इन शानदार पारियों की बदौलत बड़ौदा की टीम 49.1 ओवरों में ऑलआउट होने तक 391 रन बनाने में सफल रही. चंडीगढ़ की ओर से सबसे अधिक तीन विकेट जगजीत सिंह ने झटके.

हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के लिए अगला मैच कब खेलेंगे?

हार्दिक पंड्या को वनडे क्रिकेट के लिए पूरी तरह फिट न होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर रखा गया है. हालांकि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे और इसके बाद फरवरी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी खेलते नजर आएंगे. गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या अब तक भारत के लिए 124 टी20 मैचों में 2002 रन बना चुके हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल :- 

तारीख  मैच स्थान
21 जनवरी, 2026 पहला T20I नागपुर
23 जनवरी, 2026 दूसरा T20I रायपुर
25 जनवरी, 2026 तीसरा T20I गुवाहाटी
28 जनवरी, 2026 चौथा T20I विशाखापत्तनम
31 जनवरी, 2026 पांचवां T20I तिरुवनंतपुरम

ये भी पढ़ें :- 

तिलक वर्मा की सर्जरी हुई सफल, T20 World Cup 2026 से बाहर होने का मंडराया संकट

सिडनी में भी ऑस्ट्रेलिया का दबदबा, 4-1 से एशेज सीरीज जीत अंग्रेजों को खदेड़ा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share