VHT : विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के सीजन में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा रहे हैं. अर्जुन ने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को सिर्फ दो गेंदों में आउट कर दिया. इसके चलते शॉ केवल एक रन बनाकर पवेलियन लौटे और ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम जब गोवा के खिलाफ 25 रन पर पांच विकेट गंवा चुकी थी तो उस पर हार का संकट मंडराने लगा.
संकट में फंसी महाराष्ट्र की टीम
पहले ओवर में तीन गेंदों पर एक रन बनाकर खेलने वाले पृथ्वी शॉ का सामना अब अर्जुन तेंदुलकर से हुआ. तेज गेंदबाजी करते हुए अर्जुन ने दूसरी गेंद पर पृथ्वी शॉ को आउट कर दिया. इससे महाराष्ट्र के दो रन पर तीन विकेट गिर गए थे. वहीं, बीते चार मैचों में दो बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले शॉ सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौटे. अर्जुन के बाद कौशिक ने एक और विकेट लिया और महाराष्ट्र की टीम लगातार विकेट गंवाती रही. पांच बल्लेबाज पवेलियन लौटने के बाद टीम का स्कोर मात्र 25 रन था, जबकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ क्रीज पर मौजूद थे. विजय हजारे के छह-छह मैचों में महाराष्ट्र और गोवा की टीम तीन-तीन जीत के साथ एलीट ग्रुप सी में तीसरे और पांचवें स्थान पर विराजमान हैं.
ये भी पढ़ें :-

