कर्नाटक ने विजय हजारे में वो कर दिखाया जो अब तक कोई नहीं कर पाया, इशान किशन के शतक पर फिरा पानी

कर्नाटक की टीम ने नया इतिहास बनाया है. कर्नाटक की टीम ने झारखंड की टीम के खिलाफ सबसे सफल रन चेज हासिल किया. ये विजय हजारे ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज था जो 413 रनों का था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शतक ठोकने के बाद देवदत्त पडिक्कल (photo: social media)

Story Highlights:

कर्नाटक ने इतिहास रच दिया

कर्नाटक ने विजय हजारे ट्रॉफी का सबसे बड़ा रन चेज किया

कर्नाटक ने बुधवार को लिस्ट ए क्रिकेट के सबसे शानदार रन चेज हासिल किया. झारखंड के विशाल 413 रनों के लक्ष्य को उन्होंने हासिल कर लिया और विजय हजारे ट्रॉफी में जीत के साथ शुरुआत की. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ग्राउंड बी पर लाइट्स के नीचे चेज करते हुए, डिफेंडिंग चैंपियन कर्नाटक ने 15 गेंदें बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. ये लिस्ट ए इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा सफल चेज बन गया.

बिहार ने रचा इतिहास, अरुणाचल पर दर्ज की 397 रन की धमाकेदार जीत

पडिक्कल की घातक पारी

चेज के असली हीरो देवदत्त पडिक्कल रहे, जिनकी कंट्रोल तरीके से 118 गेंदों पर 147 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी ने इशान किशन को भी पीछे छोड़ दिया. पडिक्कल ने 10 चौके और 7 छक्के लगाए. इससे पहले झारखंड ने इशान किशन की धमाकेदार पारी से मैच पर पकड़ बना ली थी. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 39 गेंदों पर 125 रन ठोक डाले. उन्होंने महज 33 गेंदों में शतक जड़ दिया, जिससे मैच झारखंड की तरफ झुक गया. ओपनिंग में शिखर मोहन ने 44 रन बनाए, फिर वीरत सिंह (88) और कुमार कुशाग्र (63) ने चौथे विकेट के लिए तेजी से 129 रन जोड़े. झारखंड ने अंत में 412/9 का स्कोर खड़ा किया.

शेट्टी के 4 विकेट

कर्नाटक के लिए लेफ्ट आर्म सीमर अभिलाश शेट्टी सबसे अच्छे गेंदबाज रहे, जिन्होंने मुश्किल पिच पर 4 विकेट लिए और 72 रन दिए. इतने बड़े लक्ष्य के बावजूद कर्नाटक ने अपनी पारी को समझदारी से खेला. कप्तान मयंक अग्रवाल और पडिक्कल ने तेज लेकिन कंट्रोल्ड शुरुआत दी, सिर्फ 11.5 ओवर में 114 रन जोड़ दिए. मयंक ने 34 गेंदों पर 54 रन बनाए, 10 बाउंड्री लगाई.

मिडिल ओवर्स में भी टीम ने स्मार्ट क्रिकेट खेला. करुण नायर (29), रविचंद्रन स्मरण (27) और कृष्णन श्रीजिथ (38) ने छोटी लेकिन अहम पारियां खेलकर रन रेट को काबू में रखा. आखिरी झटका अभिनव मनोहर और डेब्यू करने वाले ध्रुव प्रभाकर ने दिया. इन दोनों ने छठे विकेट के लिए सिर्फ 41 गेंदों पर नाबाद 88 रन की साझेदारी की. मनोहर ने 32 गेंदों पर 56* और प्रभाकर ने 22 गेंदों पर शांत 40* रन बनाए.

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़े सफल चेज:

साउथ अफ्रीका - 435 बनाम ऑस्ट्रेलिया, जोहानिसबर्ग (2006)

कर्नाटक - 413 बनाम झारखंड, अहमदाबाद (2025)

क्वींसलैंड - 399 बनाम तस्मानिया, नॉर्थ सिडनी (2014)

कराची - 392 बनाम सियालकोट, सियालकोट (2004)

मिडलसेक्स - 388 बनाम डरहम, चेस्टर-ले-स्ट्रीट (2025)

विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share