देवदत्त पडिक्कल के बाद RCB के एक और स्टार ने VHT में काटा बवाल, 18 चौके और एक छक्के के दम पर ठोका तूफानी शतक

IPL 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए गेंद से अहम भूमिका निभाने के बाद, क्रुणाल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान वापसी की, लेकिन कोई खास प्रदर्शन नहीं किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

क्रुणाल पंड्या ने शतक लगाया (pc: X)

Story Highlights:

क्रुणाल पंड्या ने 63 गेंदों में 109 रन की पारी खेली.

पंड्या ने अपनी पारी में 18 चौके और एक छक्का लगाया.

स्टार भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में 63 गेंदों में 109 रन ठोक दिए. उन्होंने राजकोट के सनोसारा क्रिकेट ग्राउंड B में हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और अपनी टीम को 50 ओवर में 417/4 के बड़े स्कोर तक पहुंचाया. क्रुणाल टॉप ऑर्डर की अच्छी शुरुआत के बाद बैटिंग करने आए और 63 गेंदों में 109 रन बनाकर नॉट आउट रहे. अपनी इस तूफानी पारी में उन्होंने 18 चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने बीच के और आखिरी ओवरों में रन बनाने की रफ़्तार बनाए रखी, जिससे बड़ौदा ने आखिर तक लय को बनाए रखा.

ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय वनडे टीम के ऐलान से पहले ये क्या कर दिया?

क्रुणाल पिछले एक हफ़्ते से शानदार फ़ॉर्म में हैं, उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के पिछले दो मैचों में बंगाल और उत्तर प्रदेश के ख़िलाफ़ 57 और 82 रन बनाए हैं।

230 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नित्य पंड्या और अमित पासी ने 230 रनों की बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप की. अमित को टी त्यागराजन ने आउट किया, तो नित्या और क्रुणाल ने दूसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े. बड़ौदा जल्द ही 40वें ओवर में 302/4 पर पहुंच गया, जिसके बाद क्रुणाल और भानु पानिया ने छठे विकेट के लिए 115 रनों की पार्टनरशिप करके 400 से ज़्यादा का स्कोर बनाया.

क्रुणाल पंड्या की वापसी

IPL 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए गेंद से अहम भूमिका निभाने के बाद, क्रुणाल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान वापसी की, लेकिन कोई खास प्रदर्शन नहीं किया‌‌. क्रुणाल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चार मैचों में 15.75 के खराब औसत से 63 रन बनाए थे. उन्होंने छह मैचों में सिर्फ तीन विकेट लिए और नौ की इकॉनमी के साथ थोड़े महंगे भी रहे, लेकिन इन दोनों टूर्नामेंट के बीच दो हफ़्ते के ब्रेक ने क्रुणाल के लिए कमाल कर दिया है. हालांकि उन्होंने असम के खिलाफ सिर्फ दो रन बनाए, लेकिन बंगाल के खिलाफ 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा के लिए 57 रनों की अहम पारी खेली.

इसके बाद उत्तर प्रदेश के खिलाफ अगले मैच में क्रुणाल ने बड़ौदा के 370 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 82 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन उनकी टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई.

बुमराह की जगह पर मंडराया खतरा, साल 2025 के आख‍िरी दिन आई बड़ी अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share