ADVERTISEMENT
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2026 ऑक्शन में जिस ऑलराउंडर को सात करोड़ रुपये में खरीदा, उस स्टार को तीन दिन बाद कप्तानी की जिम्मेदारी मिल गई. वेंकटेश अय्यर ने रजत पाटीदार को रिप्लेस किया. मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) ने वेंकटेश अय्यर को विजय हजारे ट्रॉफी लीग स्टेज के लिए अपनी सीनियर पुरुष टीम का कप्तान बनाया है. यह टूर्नामेंट 24 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक अहमदाबाद में होगा.
मैं अच्छा कर रहा था, लेकिन..., इशान ने टीम इंडिया से बाहर रहने पर तोड़ी चुप्पी
30 साल के अय्यर को ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा था, इससे पहले 2021 से 2025 तक चार साल कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे. मध्य प्रदेश के लिए कप्तानी की यह भूमिका अय्यर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
ये खिलाड़ी भी स्क्वॉड में शामिल
टीम में अनुभवी खिलाड़ी यश दुबे और IPL स्टार कुमार कार्तिकेय भी शामिल हैं, जो 2022 से 2024 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के बाद पिछले साल राजस्थान रॉयल्स में चले गए थे. इसके अलावा शुभम शर्मा और हरप्रीत सिंह भी 16 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं, जबकि माधव तिवारी का चयन उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा. पिछले सीजन रजत पाटीदार ने इस टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश की कप्तानी की थी.
कई बड़े स्टार आ सकते हैं नजर
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 ने विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल जैसे कई बड़े स्टार खिलाड़ी नजर आ सकते हैं. विराट कोहली ने दिल्ली के लिए जहां अपनी उपलब्धता कन्फर्म कर दी है, वहीं रोहित शर्मा के लीग स्टेज के दौरान मुंबई के लिए खेलने की उम्मीद है.केएल राहुल और प्रसिद्ध कृष्णा को डिफेंडिंग चैंपियन कर्नाटक की टीम में शामिल किया गया है.
विजय हजारे ट्रॉफी लीग चरण के लिए मध्य प्रदेश टीम: वेंकटेश अय्यर (कप्तान), हर्ष गवली, हिमांशु मंत्री (विकेटकीपर), यश दुबे, शुभम शर्मा, हरप्रीत सिंह, ऋषभ चौहान, रितिक टाडा, कुमार कार्तिकेय, सारांश जैन, शिवांग कुमार, आर्यन पांडे, राहुल बाथम, त्रिपुरेश सिंह, मंगेश यादव, माधव तिवारी (फिटनेस के आधार पर).
स्टार्क के हाथों 12वीं बार आउट होने पर स्टोक्स गुस्से से हुए लाल, Video
ADVERTISEMENT










