Rohit Sharma century: रोहित शर्मा ने घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए बुधवार को मुंबई के लिए आठ साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करते हुए सिक्किम के खिलाफ 62 गेंदों में शतक ठोक दिया. जयपुर में सिक्किम के दिए 237 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित ने छक्कों और चौकों की लगातार बारिश करके शुरुआत की और इस लक्ष्य को आसान बना दिया.
ADVERTISEMENT
बिहार ने बनाया लिस्ट ए में सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड
50 ओवर के फॉर्मेट में 14,000 रन पूरे करने के करीब पहुंचते हुए यह शतक लिस्ट ए क्रिकेट में रोहित का 37वां शतक था. यह इस फॉर्मेट में उनका सबसे तेज शतक भी है. इससे पहले उनका सबसे तेज शतक 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ 63 गेंदों था. रोहित ने 100 में से 80 रन तो चौके छक्कों के दम पर पूरे किए. उन्होंने आठ चौके और आठ छक्के लगाए.
मुंबई के लिए उनकी दूसरी लिस्ट ए सेंचुरी
दिलचस्प बात यह है कि रोहित की यह सेंचुरी मुंबई के लिए उनकी दूसरी लिस्ट ए सेंचुरी है, जो विजय हजारे ट्रॉफी में उनके डेब्यू के 17 साल बाद आई है. इस टूर्नामेंट का नाम 2008 से पहले घरेलू 50-ओवर टूर्नामेंट था, जिसे पहले रणजी ट्रॉफी वन डे ट्रॉफी कहा जाता था.
19 विजय हजारे ट्रॉफी मैच
अपने लिस्ट ए करियर के पिछले 19 सालों में रोहित ने मुंबई के लिए 19 विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेले हैं. रोहित पिछली बार विजय हजारे ट्रॉफी 2018 में मुंबई के लिए खेले थे, जब उन्होंने भारत को एशिया कप का खिताब जिताया था. मुंबई के इस दिग्गज बल्लेबाज ने बिहार और हैदराबाद के खिलाफ क्वार्टर-फाइनल और सेमी-फाइनल मैच खेले थे, जिसमें टीम ने दोनों मैच आसानी से जीते थे. रोहित ने दोनों मैचों में कुल 49 रन बनाए थे और बिहार के खिलाफ 32 रन बनाकर नाबाद रहे थे.
रोहित शर्मा के सबसे तेज लिस्ट ए शतक
62 गेंदें- मुंबई vs सिक्किम, 2025
63 गेंदें- भारत vs अफगानिस्तान, 2023
76 गेंदें- भारत vs इंग्लैंड, 2025
82 गेंदें- भारत vs इंग्लैंड, 2018
इशान किशन का टी20 वर्ल्ड कप 2026 टीम में एंट्री मारते ही 33 गेंदों में शतक
ADVERTISEMENT










