श्रेयस अय्यर की कप्तान के तौर पर वापसी, शार्दुल ठाकुर के VHT से बाहर होने के बाद मिली मुंबई टीम की कमान

Vijay Hazare Trophy: शार्दुल ठाकुर चोट की वजह से मुंबई के बाकी बचे दो ग्रुप मैचों से बाहर हो गए हैं. श्रेयस अय्यर ने मुंबई के कप्तान के तौर पर ठाकुर को रिप्लेस किया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

श्रेयस अय्यर चोट के कारण क्रिकेट मैदान से दूर थे (PC: Getty)

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर करीब दो महीने से क्रिकेट से दूर थे.

अब उन्होंने बतौर कप्तान शार्दुल ठाकुर को रिप्लेस किया.

Vijay Hazare Trophy: टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर मंगलवार यानी 6 जनवरी को करीब दो महीने बाद अपना पहला कॉम्पिटिटिव मैच खेलेंगे. 31 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज को हिमाचल प्रदेश और पंजाब के खिलाफ़ विजय हज़ारे ट्रॉफी 2025-26 एलीट ग्रुप C के आखिरी दो मैचों के लिए मुंबई की टीम में शामिल किया गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अय्यर शार्दुल ठाकुर की जगह मुंबई के बाकी दो ग्रुप मैचों में टीम की कप्तानी करेंगे.

बांग्लादेश में IPL टेलीकास्ट पर बैन, मुस्तफिजुर के विवाद के बाद बड़ा फैसला

शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले हाफ, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 और विजय हजारे ट्रॉफी के पहले पांच मैचों में मुंबई की कप्तानी की थी, मगर सोमवार को पिंडली में चोट के कारण टूर्नामेंट के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. MCA सचिव डॉ उन्मेश खानविलकर ने एक बयान में कहा कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि श्रेयस अय्यर को विजय हजारे ट्रॉफी के बाकी लीग मैचों के लिए मुंबई सीनियर पुरुष टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है.

अय्यर की कप्तानी पर भरोसा

खानविलकर ने आगे कहा कि श्रेयस अय्यर शार्दुल ठाकुर की जगह कप्तानी की ज़िम्मेदारी संभालेंगे, जो चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और अब सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. रिलीज के अनुसार, MCA को भरोसा है कि अय्यर की कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि एक अनुभवी इंटरनेशनल क्रिकेटर और साबित लीडरशिप काबिलियत वाले श्रेयस अय्यर टीम में अच्छी रणनीति और खेल की गहरी समझ लाते हैं. एसोसिएशन को भरोसा है कि उनकी कप्तानी में मुंबई टीम मजबूत संकल्प के साथ प्रदर्शन करना जारी रखेगी और मुंबई क्रिकेट की शानदार विरासत को बनाए रखेगी.

सूर्या और दुबे भी खेल सकते हैं बाकी के दो मैच

अय्यर के अलावा भारत के T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे के भी मुंबई के लिए बाकी दो ग्रुप मैच खेलने की उम्मीद है. अय्यर करीब दो महीने बाद मैदान पर नजर आएंगे. उन्होंने पिछला कॉम्पिटिटिव मैच 25 अक्टूबर 2025 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए खेला था, लेकिन उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला था. उस मैच में फील्ड‍िंग के दौरान वह चोटिल हो गए थे.

जो रूट की बदौलत इंग्लैंड ने ठोके 384 तो जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट गंवा बना

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share