वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में की 310 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग, जानें इस टीम के खिलाफ कितने रन ठोके

वैभव सूर्यवंशी धांसू फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं. वैभव विजय हजारे में अच्छा कर रहे हैं. मेघालय के खिलाफ इस बैटर ने 310 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विजय हजारे ट्रॉफी में वैभव सूर्यवंशी (photo: social media)

Story Highlights:

वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में 310 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की

सूर्यवंशी धांसू फॉर्म में हैं

वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के प्लेट ग्रुप के तीसरे मैच में बिहार के लिए पारी की शुरुआत की और मेघालय के खिलाफ सिर्फ 10 गेंदों में 31 रन ठोक डाले. इस दौरान समस्तीपुर के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सकिबुल गनी की टीम के लिए 6 चौके और 1 छक्का लगाया. उनका स्ट्राइक रेट 310 का रहा.

विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली खेलेंगे एक और मैच, DDCA अध्यक्ष ने किया कंफर्म

31 रन बनाकर हो गए आउट

लेकिन 14 साल के इस युवा क्रिकेटर को आकाश कुमार ने पवेलियन भेज दिया. 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें ओवर की पहली गेंद पर दिप्पू ने वैभव का कैच पकड़ लिया. रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में मेघालय के खिलाफ इस मैच से वैभव से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन अच्छी शुरुआत के बावजूद वो इसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए.

पहले मैच में ठोका था शतक

वैभव आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं. उन्होंने शुक्रवार (26 दिसंबर) को मणिपुर के खिलाफ बिहार का दूसरा प्लेट ग्रुप मैच नहीं खेला था. वहीं सीजन के पहले मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 84 गेंदों पर 190 रन बनाए थे. उस मैच में बिहार ने रिकॉर्ड 397 रनों से जीत हासिल की थी. वैभव ने महज 36 गेंदों में सेंचुरी पूरी की, जो किसी भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट ए क्रिकेट में चौथी सबसे तेज सेंचुरी है. इसके बाद उन्होंने 59 गेंदों में 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया.

वैभव के नाम लिस्ट ए क्रिकेट में सेंचुरी बनाने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज का विश्व रिकॉर्ड है. साथ ही लिस्ट ए मैच में 150 रन सबसे तेज बनाने का रिकॉर्ड भी अब उनका है. इससे पहले ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के नाम था, जिन्होंने 64 गेंदों में 150 रन बनाए थे.अब वैभव शायद विजय हजारे ट्रॉफी के बाकी मैचों में बिहार के लिए नहीं खेल पाएं, क्योंकि उन्हें नेशनल ड्यूटी निभानी है.

शनिवार (27 दिसंबर) को उन्हें भारत की अंडर-19 विश्व कप टीम में चुना गया है. उससे पहले वो अंडर-19 टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका जाएंगे, जहां तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इन तीन यूथ वनडे में आयुष म्हात्रे की गैरमौजूदगी में वैभव ही भारत की कप्तानी करेंगे. म्हात्रे और उनके डिप्टी विहान मल्होत्रा कलाई की चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका के इन मैचों में नहीं खेलेंगे, हालांकि दोनों अंडर-19 विश्व कप में खेलेंगे.

India Schedule in 2026: टीम इंडिया का साल 2026 में क्या है शेड्यूल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share