VHT 2025 : रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी के कितने मैच खेलेंगे? मुंबई के स्क्वॉड से मिली बड़ी अपडेट

VHT 2025 : विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें शार्दुल ठाकुर को कप्तान नियुक्त किया गया है. रोहित शर्मा केवल दो मैचों के लिए मुंबई की टीम का हिस्सा होंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's Rohit Sharma

टीम इंडिया के लिए एक मैच से पहले अभ्यास के दौरान रोहित शर्मा

Story Highlights:

VHT 2025 : विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लिए मुंबई टीम का ऐलान

VHT 2025 : रोहित शर्मा सिर्फ दो मैच खेलेंगे

VHT 2025 : भारत में लिस्ट ए यानी 50-50 ओवर के फॉर्मेट में होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में एक से बढ़कर एक सितारे खेलते नजर आएंगे. विराट कोहली को दिल्ली की टीम में और रोहित शर्मा को मुंबई की टीम में रखा गया है. विराट कोहली को लेकर जहां कुछ साफ नहीं है, वहीं रोहित शर्मा के बारे में बड़ी जानकारी सामने आई है कि वह सिर्फ दो मैच ही शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में खेलेंगे.

रोहित शर्मा कितने मैच खेलेंगे ?

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. इसकी कप्तानी शार्दुल ठाकुर को सौंपी गई, जबकि रोहित शर्मा का नाम भी सामने आया. रोहित शर्मा के नाम के आगे सिर्फ दो मैच लिखा है, जिससे साफ है कि वह केवल दो मैच खेलने के बाद इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे.

दरअसल, बीसीसीआई ने भारतीय टीम से खेलने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए लिस्ट ए इवेंट के कम से कम दो राउंड में भाग लेना अनिवार्य कर दिया है. यही कारण है कि रोहित शर्मा मुंबई के लिए दो मैच खेलते नजर आएंगे. वहीं, कोहली और पंत भी दिल्ली के लिए दो ही मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

T20 WORLD CUP 2026 के लिए टीम इंडिया का कब होगा ऐलान? जानें सब कुछ

रोहित कब खेलेंगे मैच ?

रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी अगले साल जनवरी माह में न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलते नजर आएंगे. इस वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी और अंतिम तीसरा वनडे मैच 13 जनवरी को खेला जाएगा. वहीं मुंबई टीम की बात करें तो वह पहला मैच 24 दिसंबर को सिक्किम के खिलाफ और दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर को उत्तराखंड के खिलाफ खेलेगी. इन्हीं दो मैचों में रोहित खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

मुंबई की टीम का स्क्वॉड :- शार्दुल ठाकुर (कप्तान), रोहित शर्मा (2 मैच), इशान मुलचंदानी, मुशीर खान, अंगकृष रघुवंशी, सरफराज खान, सिद्धेश लाड, चिन्मय सुतार, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, तुषार देशपांडे, ओंकार तारमले, सिल्वेस्टर डीसूजा, साइराज पाटिल, सूर्यांश शेडगे.

VHT 2025: ऋषभ पंत बने दिल्ली के कप्तान, विराट कोहली भी शामिल, देखिए स्क्वॉड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share