Team India for T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में अगले साल फरवरी माह से टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होगा. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द होने वाला है और बोर्ड ने अपने परफेक्ट खिलाड़ियों का पूल तैयार कर लिया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कब होगा, अजीत अगरकर की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस कहां आयोजित होगी, इसका लाइव टेलिकास्ट किस चैनल पर होगा और लाइव स्ट्रीमिंग किस एप पर देखी जा सकेगी.
भारत-पाकिस्तान में भी होगा मैच
भारत को अपने घर में खेले जाने वाले इस वर्ल्ड कप के ग्रुप ए में पाकिस्तान, नीदरलैंड, नामीबिया और अमेरिका के साथ रखा गया है. टीम इंडिया ने पिछली बार साल 2024 में खिताब जीता था और अब वह खिताब बचाने मैदान में उतरेगी. भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 फरवरी को श्रीलंका के कोलंबो मैदान में होगा.
T20 WORLD CUP 2026 के लिए टीम इंडिया का कब होगा ऐलान ?
T20 WORLD CUP 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान 20 दिसंबर को होगा.
T20 WORLD CUP 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान बीसीसीआई के मुंबई स्थित हेडक्वार्टर में होगा.
T20 WORLD CUP 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कितने बजे होगा?
T20 WORLD CUP 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान दोपहर के डेढ़ बजे होगा.
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का कैसा होगा स्क्वॉड? जानें सबके नाम
T20 WORLD CUP 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कैसे होगा ?
T20 WORLD CUP 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए होगा, जिसमें सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ सूर्यकुमार यादव नजर आ सकते हैं.
T20 WORLD CUP 2026 के लिए टीम इंडिया के ऐलान की प्रेस कॉन्फ्रेंस का लाइव टेलिकास्ट किस चैनल पर होगा ?
T20 WORLD CUP 2026 के लिए टीम इंडिया के ऐलान की प्रेस कॉन्फ्रेंस का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर होगा.
IND vs PAK के बीच होगा एशिया कप ट्रॉफी की जंग, जानें कब और कहां होगा ये मुकबला?
T20 WORLD CUP 2026 के लिए टीम इंडिया के ऐलान की प्रेस कॉन्फ्रेंस की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग किस एप पर होगी ?
T20 WORLD CUP 2026 के लिए टीम इंडिया के ऐलान की प्रेस कॉन्फ्रेंस की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियोस्टार एप पर होगी.

