T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का कैसा होगा स्क्वॉड? जानें 15 प्लेयर्स के नाम

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का कैसा होगा स्क्वॉड? जानें 15 प्लेयर्स के नाम
Team India Probable Squad : टी20 टीम इंडिया के खिलाड़ी

Story Highlights:

Team India Probable Squad : यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह बनेंगे रिजर्व खिलाड़ी

Team India Probable Squad : टीम इंडिया का जानें संभावित स्क्वॉड

Team India Probable Squad : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द होने वाला है. 20 दिसंबर को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम का ऐलान किया जाएगा. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौन-कौन से 15 खिलाड़ी टीम में जगह पाएंगे और कौन-कौन से प्लेयर इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर रहेंगे. टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड सामने आ गया है.

यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह क्या जगह बना सकेंगे ?

वहीं, शुभमन गिल के टॉप ऑर्डर में शामिल रहने के कारण संजू सैमसन मिडिल ऑर्डर में जगह नहीं बना पा रहे हैं. यशस्वी जायसवाल भी टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया से बाहर रहेंगे क्योंकि टॉप ऑर्डर पूरी तरह से पैक है. इसके अलावा, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर होने वाले रिंकू सिंह भी संभावित प्लेयर की लिस्ट से बाहर हैं. रिंकू को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया जा सकता है.

कॉनवे के दोहरे से न्यूजीलैंड ने बनाया 575 का विशाल टोटल, 465 रन पीछे वेस्ट इंडीज

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर.

संभावित रिजर्व खिलाड़ी : यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, शाहबाज अहमद/नीतीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा.