U-19 Asia Cup : IND vs PAK के बीच होगा एशिया कप ट्रॉफी की जंग, जानें कब और कहां होगा ये महामुकबला ?

U-19 Asia Cup : IND vs PAK के बीच होगा एशिया कप ट्रॉफी की जंग, जानें कब और कहां होगा ये महामुकबला ?
पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच के दौरान वैभव सूर्यवंशी

Story Highlights:

U-19 Asia Cup, IND vs PAK Final : भारत-पाकिस्तान के बीच होगी फाइनल की जंग

U-19 Asia Cup, IND vs PAK Final : ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को हराया था

U-19 Asia Cup : अंडर-19 एशिया कप 2025 में आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली टीम इंडिया बिना हारे फाइनल में जा चुकी है. ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान की अंडर-19 टीम को हराने के बाद अब एक बार फिर टीम इंडिया का सामना उससे होगा. लेकिन इस बार मुकाबला ग्रुप स्टेज का नहीं, बल्कि फाइनल का होगा. ऐसे में चलिए जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल कब और कहां होगा, और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग किस चैनल और एप पर देखी जा सकती है.

पाकिस्तान का कैसा रहा सफर ?

अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में भारत से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन उसने मलेशिया, यूएई और सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. पाकिस्तान की टीम ने 1989 से खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के 12वें एडिशन में चौथी बार फाइनल में जगह बनाई है. जबकि साल 2012 में भारत और पाकिस्तान जॉइंट विनर बने थे. इस लिहाज से पाकिस्तान अब पहली बार अकेले ट्रॉफी पर कब्जा जमाने मैदान में उतरेगी.

भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल की Live Streaming डिटेल्स

अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला 21 दिसंबर, रविवार को खेला जाएगा. वनडे फॉर्मेट में होने वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े दस बजे शुरू होगा. दुबई स्थित आईसीसी अकादमी के मैदान से मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, जबकि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ें :-