U-19 Asia Cup Semifinal : दुबई में होने वाले एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का जीत का सिलसिला जारी है. बारिश के कारण 50-50 ओवर के सेमीफाइनल को 20-20 ओवर का टी20 मैच बनाया गया. श्रीलंका की टीम पहले खेलते हुए केवल 138 रन ही बना सकी. इसके बाद विहान (61) और जॉर्ज (58) की शानदार बैटिंग के दम पर भारत ने आठ विकेट से आसानी से जीत हासिल की और नौवीं बार फाइनल में प्रवेश किया. भारत का सामना दूसरे सेमीफाइनल में गत चैंपियन बांग्लादेश को हराने वाली पाकिस्तान टीम से होगा.
विहान मल्होत्रा और जॉर्ज ने दिलाया फाइनल का टिकट
139 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरे कप्तान आयुष म्हात्रे (7) और वैभव सूर्यवंशी (9) कुछ खास नहीं कर सके, जिससे भारत का स्कोर 25 पर दो विकेट हो गया. इसके बाद फॉर्म में चल रहे आरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने टीम को जीत की तरफ बढ़ाया. मल्होत्रा ने 35 गेंद में चार चौके और दो छक्कों की मदद से फिफ्टी पूरी की. विहान ने 45 गेंद में चार चौके और दो छक्कों से 61 रन बनाए, जबकि जॉर्ज ने 49 गेंद में चार चौके और एक छक्का लगाकर 58 रन की नाबाद पारी खेली.
अब भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल
जॉर्ज और विहान की पारी से अंडर-19 टीम इंडिया ने 18 ओवर में दो विकेट खोकर 139 रन बनाकर आसानी से आठ विकेट से जीत दर्ज की. अब टीम इंडिया फाइनल में पाकिस्तान को हराकर आठवीं बार इस खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी. फाइनल मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-

