आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में जहां कई युवा खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8.60 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. यह जानते हुए भी कि वह पूरे सीजन उपलब्ध नहीं रहेंगे और अधिकतम चार मैच ही खेल सकेंगे. इसके बाद जब इंग्लिस से मिलने वाली रकम को लेकर सवाल किया गया, तो एशेज सीरीज के बीच उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी.
मैं पूरे सीजन नहीं खेल सकता क्योंकि मेरी शादी पहले से तय है. इसलिए मुझे बिकने की उम्मीद भी नहीं थी, लेकिन बाद में देखा कि मेरा नाम अनसोल्ड की लिस्ट से हट गया. फिलहाल मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं और अभी एशेज सीरीज पर ही फोकस करना चाहता हूं.
कॉनवे के दोहरे से न्यूजीलैंड ने बनाया 575 का विशाल टोटल, 465 रन पीछे वेस्ट इंडीज
जोश इंग्लिस की शादी कब है?
दो करोड़ के बेस प्राइस वाले जोश इंग्लिस ने आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह अधिकतम चार मैच ही खेल सकेंगे. आईपीएल 26 मार्च से शुरू होगा, जबकि इंग्लिस की शादी 18 अप्रैल को है. इसके बाद वह हनीमून पर भी जाएंगे, जिसके चलते आईपीएल के अंतिम चरण में ही लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए चार मैच खेल पाएंगे. हालांकि, अगर वह पहले अपनी फ्रेंचाइजी की जिम्मेदारी निभाकर बाद में हनीमून पर जाते हैं, तो एलएसजी के लिए कुछ और मुकाबले भी खेल सकते हैं.
जोश इंग्लिस का आईपीएल करियर
जोश इंग्लिस के आईपीएल करियर की बात करें तो आगामी सीजन में सिर्फ चार मैच उपलब्ध होने के चलते पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था. पिछले सीजन इंग्लिस ने पहली बार आईपीएल खेला और पंजाब के लिए 11 मैचों में 30.88 की औसत से 278 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 16 छक्के भी देखने को मिले.

