दिल्ली ने जिसकी गेंदबाजी देख 8.40 करोड़ लुटाए, उसने VHT में 8वें नंबर पर उतरकर ठोका शतक, हारा हुआ मैच जिताया

आकिब नबी ने बल्ले से तूफान ला दिया है. इस बैटर ने विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ 8वें नंबर पर उतरकर शतक ठोका. आकिब को आईपीएल में दिल्ली ने 8.40 करोड़ रुपये में लिया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान आकिब नबी (photo: getty)

Story Highlights:

आकिब नबी ने बल्ले से तहलका मचा दिया है

आकिब ने 8वें नंबर पर उतरकर शतक पूरा किया

आईपीएल 2026 नीलामी में जिस एक खिलाड़ी को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही थी, वो जम्मू- कश्मीर के आकिब नबी थे. आकिब नबी पिछले कुछ महीनों से डोमेस्टिक में धांसू प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में नीलामी के दौरान उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 8 करोड़ और 40 लाख रुपये में खरीद लिया. आकिब वैसे तो गेंदबाज हैं लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने बैटिंग में वो कमाल किया जिसकी बदौलत जम्मू- कश्मीर ने जीत हासिल कर ली.

संजय मांजरेकर ने विराट कोहली पर उठाया सवाल तो भाई विकास का फूटा गुस्सा

IPL ऑक्शन में करोड़ों की बोली लगने के बाद आकिब नबी ने सबकी उम्मीदों पर पानी नहीं फेरा, बल्कि कमाल ही कर दिखाया. इस बार तो उन्होंने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी ऐसा धमाल मचाया कि सब हैरान रह गए.

बल्ले से मचाया तहलका

दरअसल, विजय हजारे ट्रॉफी में आकिब नबी ने ताबड़तोड़ सेंचुरी ठोककर सबको चौंका दिया. 8 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और हैदराबाद के बीच राजकोट में खेले गए मुकाबले में ये कारनामा हुआ. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद ने 50 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 268 रन बनाए. उनके ओपनर अमन राव, राहुल सिंह और नितीश रेड्डी ने बढ़िया फिफ्टी लगाईं. वहीं आकिब नबी जम्मू-कश्मीर के लिए सबसे कामयाब बॉलर रहे. इस खिलाड़ी ने 10 ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट झटके.

90 रन पर लड़खड़ा गई थी टीम

268 के टारगेट का पीछा करने उतरी जम्मू-कश्मीर की बैटिंग शुरू से ही बिखर गई. टॉप और मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा, नतीजा ये कि महज 90 रन पर 7 विकेट गिर चुके थे. फिर IPL ऑक्शन की सुर्खियों वाले आकिब नबी नंबर 8 पर उतरे और हैदराबाद के बॉलर्स की ऐसी पिटाई की कि देखते ही बनता था. सिर्फ 64 बॉल पर सेंचुरी पूरी कर दी. घरेलू क्रिकेट में उनका ये पहला शतक था. सेंचुरी के बाद भी नहीं रुके, टीम को जीत दिलाकर ही माने. आखिर में 82 बॉल पर 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 118 रन ठोक दिए. वंसज शर्मा के साथ उन्होंने आठवें विकेट के लिए 179 रनों की बड़ी पार्टनरशिप की, जिससे टीम 47.5 ओवर में ही 272/7 बनाकर 3 विकेट से मैच जीत गई.

NZ के खिलाफ वनडे टीम में नहीं मिला मौका तो भारतीय विकेटकीपर ने ठोका एक और शतक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share