Vijay Hazare Trophy: हार्विक देसाई ने तूफानी शतक ठोक सौराष्ट्र को सेमीफाइनल में पहुंचाया, रिंकू सिंह की यूपी को किया बाहर

रिंकू सिंह की यूपी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर 310 रन बनाए थे. इसके बाद सौराष्ट्र की पारी में 40 ओवर तक खेल बिना किसी रुकावट के चला, मगर फिर बारिश की बाधा के कारण वीजेडी के तहत विजेता घोषित किया गया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

हार्विक देसाई ने नॉटआउट 100 रन बनाए. (PC: X)

Story Highlights:

सौराष्ट्र ने क्वार्टर फाइनल में यूपी को हराया.

हार्विक देसाई ने नॉटआउट 100 रन बनाए.

कप्तान हार्विक देसाई ने नॉटआउट शतक ठोककर सौराष्ट्र को विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है. सौराष्ट्र ने बार‍िश बाध‍ित क्वार्टर फाइनल में रिंकू सिंह की अगुआई वाली यूपी टीम को वीजेडी के आधार पर 17 रन से हराया. चोटिल ऋषभ पंत की जगह भारतीय टीम में जगह बनाने वाले ध्रुव जुरेल की गैरमौजूदगी में यूपी ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर आठ विकेट पर 310 रन बनाए.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश को भारत में कोई खतरा नहीं, ICC ने द‍िया जवाब

यूपी के लिए अभ‍िषेक गोस्वामी और समीर रिजवनी दोनों ने 88-88 रन की पारी खेली. समीर ने प्रशांत वीर (30) के साथ 50 जबकि गोस्वामी के साथ 45 रन की साझेदारी की. कप्तान रिंकू सिंह (13) ने हालांकि निराश किया. प्रियम गर्ग ने भी 35 रन का योगदान दिया. उनके अलावा कोई और बल्लेबाज नहीं चल पाया.

देसाई की तूफानी पारी

इसके जवाब में जब सौराष्ट्र ने 40.1 ओवर में तीन विकेट पर 238 रन बना लिए थे तो बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा, जो दोबारा शुरू नहीं हो पाया और सौराष्ट्र को वी जयदेवन (वीजेडी) के तहत विजेता घोषित किया गया. सौराष्ट्र की ओर से कप्तान देसाई ने 116 गेंद में नाबाद 100 रन बनाए. उन्होंने प्रेरक मांकड़ (66 गेंद में 67 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 133 रन की पारी खेली.

प्रेरक मांकड़ प्लेयर ऑफ द मैच

देसाई ने इसके बाद चिराग जानी (नाबाद 40, 31 गेंद) के साथ चौथे विकेट के लिए 76 रन की अटूट साझेदारी की. देसाई ने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के मारे. यूपी की टीम ग्रुप बी में अपने सभी लीग मैच जीतकर टॉप पर रही थी, जबकि सौराष्ट्र ने ग्रुप डी में सात में से पांच मैच जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया था. सौराष्ट्र की ओर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने 54 रन पर तीन विकेट चटकाए. अंकुर पंवार और प्रेरक मांकड़ ने दो-दो विकेट चटकाए. प्रेरक मांकड़ प्लेयर ऑफ द मैच रहे. जिन्होंने 67 रन बनाए. साथ ही 47 रन पर दो विकेट लिए.

भारत से बाहर वर्ल्ड कप मैच खेलने के लिए बांग्लादेश ने बोला झूठ, ICC ने खोली पोल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share