रोहित शर्मा इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं. दिग्गज बल्लेबाज ने बीते दिन सिक्किम के खिलाफ मुंबई के लिए मुकाबला खेला. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में एलीट ग्रुप सी मैच के दौरान रोहित ने एक शानदार पारी खेलकर मुंबई को 8 विकेट से बड़ी जीत दिलाने में मदद की.
ADVERTISEMENT
साल 2025 में ये है टीम इंडिया की पांच सबसे बड़ी नाकामियां
237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रीज पर रहते हुए उन्होंने 94 गेंदों का सामना किया और 18 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 155 रन बनाए. रोहित ने कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार अंगकृष रघुवंशी (58 गेंदों में 38 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 141 रन जोड़े और मुशीर खान के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़े, जो 26 गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाद रहे.
10 हजार से ज़्यादा फैंस
रोहित को खेलता हुआ देखने के लिए SMS स्टेडियम में 10,000 से ज़्यादा फैंस मौजूद थे और मैच के पहले हाफ के दौरान जब सिक्किम की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो फील्डिंग पर मौजूद रोहित को एक फैन ने वड़ा पाव ऑफर किया. जिस पर रोहित का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है.
इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में स्टैंड्स से एक फैन रोहित से पूछते हुए सुनाई दे रहा है कि क्या वह वड़ा पाव खाना चाहते हैं, और रोहित हाथ हिलाकर 'नहीं' कहते हुए जवाब देते हैं.
62 गेंदों में शतक
रोहित इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. उन्हें बुधवार को अपनी हाफ सेंचुरी पूरी करने के लिए सिर्फ़ 27 गेंदों की ज़रूरत पड़ी और उन्होंने 62 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. सिक्किम के खिलाफ रोहित की 62 गेंदों में बनाई गई सेंचुरी लिस्ट ए क्रिकेट में उनकी सबसे तेज सेंचुरी है और अब विजय हज़ारे ट्रॉफी में उनके नाम दो सेंचुरी हो गई हैं.रोहित ने अपनी पहली विजय हज़ारे ट्रॉफी सेंचुरी 4 अप्रैल, 2008 को विशाखापत्तनम में तमिलनाडु के खिलाफ बनाई थी.
अर्जुन अवॉर्ड के लिए 24 खिलाड़ियों की सिफारिश, एक भी क्रिकेटर शामिल नहीं
ADVERTISEMENT










