Vijay Hazare Trophy: सरफराज खान ने बुधवार को 75 गेंद में 14 छक्कों की मदद से 157 रन की विस्फोटक पारी खेलकर 2025 का अंत शानदार अंदाज में किया, जिसकी बदौलत मुंबई की टीम विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप सी मुकाबले में गोवा को 87 रन से हराकर नॉकआउट चरण के करीब पहुंच गई. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शानदार फॉर्म में रहे सरफराज ने 56 गेंद में शतक पूरा किया, जो उनका लिस्ट ए क्रिकेट में तीसरा शतक था.
ADVERTISEMENT
RCB के एक और स्टार ने VHT में काटा बवाल, 18 चौके और एक छक्के के दम पर ठोका शतक
मुंबई ने इसकी मदद से आठ विकेट पर 444 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर गोवा को नौ विकेट पर 357 रन पर रोक दिया. यह ग्रुप लीग में मुंबई की लगातार चौथी जीत है. अब बचे हुए तीन मैच में से एक और जीत उसे निश्चित रूप से क्वार्टर-फाइनल में पहुंचा देगी. यशस्वी जायसवाल (46) ने बीमार होने के कारण शुरुआती मैचों से बाहर रहने के बाद वापसी की, मगर लाइमलाइट सरफराज ले गए. उन्होंने गोवा के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए अपनी पारी के दौरान नौ चौके और 14 छक्के लगाए.
सरफराज ने इन गेंदबाजों को कूटा
सरफराज के 14 छक्कों में से 10 ऑफ स्पिनर ललित यादव (93 रन देकर दो विकेट) और बाएं हाथ के स्पिनर दर्शन मिसाल (98 रन देकर तीन विकेट) के खिलाफ लगे. सरफराज ने ललित पर चार और मिसाल पर छह छक्के जड़े. अर्जुन तेंदुलकर को भी नहीं बख्शा गया जिससे उनके आठ ओवर में 78 रन बने.
दोहरे शतक से चूके सरफराज
सरफराज 42वें ओवर में आउट हुए और लिस्ट ए क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक लगाने से चूक गए. इसके बावजूद मुंबई ने रन गति कम नहीं होने दी और अंतिम आठ ओवरों में 100 से अधिक रन बनाए. मुशीर खान (60 रन), विकेटकीपर हार्दिक तामोरे (53 रन), शम्स मुलानी (22 रन), तनुष कोटियन (नाबाद 23 रन) और कप्तान शार्दुल ठाकुर (27 रन) ने भी तेज बल्लेबाजी की, जिससे विजेता टीम ने कुल 35 चौके और 25 छक्के लगाए.
बड़े स्कोर के आगे गोवा ने घुटने टेके
लक्ष्य का पीछा करते हुए गोवा कभी भी मुकाबले में नहीं दिखी. हालांकि ललित यादव (64), अभिनव तेजराणा (100) और दीपराज गायकवाड़ (70) ने मध्य ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा था कि उनकी पारी नाकाफी रही. कप्तान शार्दुल ठाकुर ने सपाट पिच पर एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित करते हुए छह ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं लेग-ब्रेक गेंदबाजी कर रहे यशस्वी जायसवाल ने तीन ओवर में 52 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
मैच से पहले कैब खराब तो धक्का देकर कार को स्टेडियम ले गए खिलाड़ी, Video
ADVERTISEMENT










