VHT 2025: विराट कोहली की दिल्ली के मैचों का वेन्यू 2 सप्ताह में दूसरी बार बदला, चिन्नास्वामी नहीं इस मैदान पर होंगे मुकाबले

विराट कोहली दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के दो मुकाबले खेलने वाले हैं. दिल्ली ग्रुप डी का हिस्सा है और उसके सभी ग्रुप स्टेज मुकाबले बेंगलुरु में होने वाले हैं. विराट कोहली के खेलने के चलते इन मैचोें को अलूर से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम शिफ्ट किया गया था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Virat Kohli

विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए. (Photo: Getty)

Story Highlights:

विराट कोहली एक दशक से भी ज्यादा समय बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे.

दिल्ली का VHT 2025-26 में पहला मुकाबला आंध्र के साथ है.

विराट कोहली को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली की ओर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलते देखने की तमन्ना रखने वालों के लिए बुरी खबर है. दिल्ली के मैचों का वेन्यू बदल दिया गया है. अब एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच नहीं होंगे. कर्नाटक सरकार ने सुरक्षा कारणों के चलते चिन्नास्वामी में मैच कराने की अनुमति नहीं दी.  इसके बजाए बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में दिल्ली के मुकाबले कराए जाएंगे. दिल्ली का पहला मुकाबला 24 दिसंबर को आंध्र के साथ है. दोनों टीमों के नए वेन्यू के बारे में बता दिया गया.

Vijay Hazare Trophy के विजेताओं की यह है पूरी लिस्ट, जानिए कौन है सबसे सफल टीम

विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के वेन्यू दो सप्ताह में दो बार बदले हैं. सबसे पहले अलूर में मैच रखे गए थे. लेकिन लॉजिस्टिक्स व सुरक्षा कारणों से इन्हें चिन्नास्वामी में शिफ्ट किया गया. अब यहां भी बदलाव हो गया. कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) से कहा गया है कि सभी मैच बंद दरवाजों के पीछे होंगे. बेंगलुरु पुलिस से मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के लिए कहा गया. 

कोहली लगभग एक दशक से ज्यादा समय बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे. वे दो मुकाबले खेल सकते हैं.  सुपरस्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस टूर्नामेंट में दिल्ली की कप्तानी संभाल रहे हैं. वे और कोहली दोनों मैच के लिए बेंगलुरु पहुंच चुके हैं.

KSCA ने चिन्नास्वामी स्टेडियम खोलने के लिए मांगी थी परमिशन

 

KSCA चाहता था कि कोहली के दिल्ली वाले मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में कराए जाएं. उसने इनके लिए फैंस के लिए स्टेडियम के दरवाजे खोलने की योजना बनाई थी. बताया गया था कि दो स्टैंड खोले जा सकते हैं. इनमें दो से तीन हजार दर्शक बैठ सकते हैं. लेकिन सरकार के पास जब यह प्रस्ताव गया तो इस पर सख्त प्रतिक्रिया आई. सरकार की ओर से कहा गया कि इसके चलते सुरक्षा की समस्या हो सकती है. राज्य सरकार नहीं चाहती कि छुट्टियों के समय में किसी तरह का कोई बवाल हो. 

KSCA की तरफ से स्टेडियम को खोले जाने के निवेदन पर कर्नाटक सरकार ने एक कमिटी बनाई थी. इसमें पुलिस, फायर सेफ्टी, सार्वजनिक विभाग के अधिकारियों को रखा गया. इन्होंने 22 दिसंबर को स्टेडियम का निरीक्षण किया. कहा जा रहा है कि कमिटी स्टेडियम को खोले जाने के पक्ष में नहीं है.

कोहली विक्ट्री परेड भगदड़ के बाद पहली बार बेंगलुरु पहुंचे

 

आरसीबी के आईपीएल 2025 चैंपियन बनने और उसके बाद भगदड़ में 11 लोगों के मारे जाने के बाद यह कोहली का पहला बेंगलुरु दौरा है. इस हादसे के बाद से चिन्नास्वामी स्टेडियम में अव्वल दर्जे के क्रिकेट मुकाबले नहीं कराए गए. यहां महिला वर्ल्ड कप के मैच होने थे. बाद में उन्हें नवी मुंबई शिफ्ट कर दिया गया.

शुभमन गिल T20 World Cup स्क्वॉड से बाहर होने के बाद इस टीम का बने हिस्सा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share