भारतीय वनडे क्रिकेट टीम का 3 जनवरी को न्यूजीलैंड सीरीज के लिए ऐलान हुआ. साथ ही घरेलू क्रिकेट में सभी बड़े नाम विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं. लेकिन युवा खिलाड़ी रियान पराग कहीं पर भी नज़र नहीं आ रहे. वे काफी समय से भारतीय टीम से बाहर हैं और अभी असम के लिए भी नहीं खेल रहे. रियान पराग का आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच 6 दिसंबर को था जहां वे असम की तरफ से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ओडिशा के खिलाफ खेले थे.
ADVERTISEMENT
IND vs NZ: भारतीय वनडे टीम से 3 चेहरे बाहर, एक ने तो आखिरी ODI में लगाया था शतक
रियान पराग के बारे में पता चला है कि वे चोटिल चल रहे हैं. उनके दाएं कंधे में चोट है और इस वजह से वे अभी खेल से दूर हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने लिखा है कि 16 दिसंबर को उनके कंधे में इंजेक्शन लगाया गया था. इसके बाद से उनकी सेहत में सुधार दिखा है. अभी वे पूरी तरह से कंधा हिला पा रहे हैं. उन्हें किसी तरह का दर्द महसूस नहीं हो रहा. वे बिना किसी पाबंदी के कंधे की मजबूती पर काम कर रहे हैं और ग्राउंड कंडीशनिंग में भी लगे हुए हैं.
रियान पराग ने नेट्स में शुरू की बैटिंग
पराग ने इसी सप्ताह नेट्स में बैटिंग शुरू की है. वे थ्रोडाउन और स्पिनर्स का सामना कर रहे हैं. हर सेशन के साथ उनकी गहनता बढ़ रही है. अगले सप्ताह से वे बॉलिंग और थ्रोइंग भी शुरू करने वाले हैं. इसके साथ-साथ बैटिंग स्किल्स पर भी काम चलता रहेगा.
रियान पराग टीम इंडिया के लिए कब खेले
रियान पराग को साल 2024 के आखिर में भी इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा था. इसकी वजह से वह कुछ समय तक खेल से दूर रहे थे. आईपीएल 2024 में अच्छे प्रदर्शन के बाद वह टीम इंडिया में चुने गए थे. उन्होंने एक वनडे और नौ टी20 इंटरनेशनल खेले थे. उनका वनडे डेब्यू अगस्त 2024 में श्रीलंका के सामने हुआ था तो टी20 इंटरनेशनल में पहला मैच जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे में था.
पराग ने टी20 इंटरनेशनल में 151.42 की स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए हैं तो चार विकेट भी लिए हैं. वनडे में 15 रन बनाने के अलावा तीन विकेट उनके नाम है.
श्रेयस अय्यर स्क्वॉड में चुने जाने के बावजूद टीम से हो सकते हैं बाहर!
ADVERTISEMENT










