ADVERTISEMENT
Rohit Sharma Golden Duck: रोहित शर्मा उत्तराखंड के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में फ्लॉप रहे. वह गोल्डन डक पर आउट हो गए. सिक्किम के खिलाफ पिछले मैच में शतक ठोककर इस टूर्नामेंट में आठ साल बाद वापसी करने वाले रोहित दूसरे मैच में खाता तक नहीं खोल पाए. पुल शॉट की कोशिश में बाउंड्री पर खड़े फील्डर जगमोहन नागरकोटी ने उनका कैच लपका. उनके आउट होते ही जयपुर का सवाई मान सिंह स्टेडियम खाली होने लगा. फैंस कुर्सी छोड़कर जाने लगे.
इंग्लैंड को 110 रन पर ढेर कर ऑस्ट्रेलिया 46 रन से आगे, पहले दिन गिरे 20 विकेट
इसी के साथ वो गेंदबाज छा गया, जिसन रोहित के बल्ले को आग उगलने से पहले ही शांत कर दिया. रोहित को रोकने वाले गेंदबाज देवेंद्र सिंह बोरा हैं, जो मीडियर पेसर हैं. पिछले साल ही मणिपुर के खिलाफ लिस्ट ए में डेब्यू करने वाले बोरा का यह मुकाबले उनके करियर का तीसरा लिस्ट ए मैच था और अपने तीसरे ही लिस्ट ए मैच में उन्होंने रोहित का शिकार कर लिया.
बोरा का करियर
25 साल के बोरा ने डेब्यू के बाद इन दो सालों में 15 फर्स्ट क्लास और इससे पहले दो लिस्ट ए मैच खेले. जिसमें वह अपनी धारदार गेंदबाजी के कारण काफी चर्चा में रहे. उनके नाम 30 फर्स्ट क्लास विकेट हैं, जिसमें एक फाइफर है. वहीं चार लिस्ट ए विकेट है.उत्तराखंड प्रीमियर लीग में बोरा देहरादून दबंग के लिए खेलते हैं. जहां उन्होंने छह मैचों में 10 विकेट लिए थे.
दो मैच में सात विकेट
बोरा ने मुंबई के खिलाफ 10 ओवर में 74 रन पर तीन विकेट लिए. जिसमें रोहित के अलावा सिद्धेश लाड और शम्स मुलानी का भी विकेट शामिल है. इससे पहले हिमाचल प्रदेश के खिलाफ उहोंने 44 रन पर चार विकेट लिए थे.
मुंबई ने बनाया 331 रन का स्कोर
मुंबई ने उत्तराखंड के खिलाफ सात विकेट पर 331 रन बनाए. मुंबई के लिए हार्दिक तोमर ने नॉटआउट 93 रन बनाए. वहीं सरफराज खान और मुशीर खान दोनों ने 55 55 रन बनाए. जबकि शम्स मुलानी ने 48 रन बनाए.
वैभव सूर्यवंशी विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर! सामने आई वजह
ADVERTISEMENT










