शुभमन गिल सिक्किम के ख‍िलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच से क्यों हुए बाहर ? भारतीय कप्तान को लेकर आई बड़ी खबर

Vijay Hazare Trophy: शुभमन गिल को सिक्किम के ख‍िलाफ विजय हजारे ट्रॉफी का मैच खेलना था, जिसके लिए वह जयपुर भी पहुंच गए थे, मगर वह ऐन वक्त पर मैच से बाहर हो गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल मैच के लिए जयपुर पहुंच गए थे. (PC: Getty)

Story Highlights:

शुभमन गिल मैच के लिए जयपुर पहुंच गए थे.

उन्हें सिक्किम के ख‍िलाफ मैच खेलना था.

Vijay Hazare Trophy : भारतीय कप्तान शुभमन गिल शनिवार को सिक्किम के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी का मैच खेलने मैदान पर नहीं उतरे. हर किसी को उम्मीद थी कि वह इस मैच से कॉम्पिटिटिव क्रिकेट में वापसी करेंगे. हालांकि ऐसा नहीं हो पाया. जबकि वह मैच के लिए जयपुर भी पहुंच गए थे, मगर फूड पॉइजनिंग की वजह से गिल को आखिरी मिनट मैच से बाहर कर दिया गया. दरअसल गिल और अर्शदीप सिंह दोनों को पंजाब के लिए मैच खेलना था, लेकिन अब सिर्फ अर्शदीप ही टीम में जगह बना पाए.

बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को टूर्नामेंट से करो बाहर, BCCI ने दिए निर्देश

अगर गिल सिक्किम के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेलते तो यह पहली बार होता जब T20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर किए जाने के बाद वह कोई मैच खेलते. गिल ने एशिया कप में भारत की T20 प्लेइंग XI में वापसी की. हालांकि वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. एक भी फिफ्टी नहीं लगा पाए, और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले तीन मैचों में खराब प्रदर्शन ने रही-सही कसर पूरी कर दी, जिसके चलते गिल को लगातार दूसरे T20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया.

टी20 में खराब प्रदर्शन

गिल ने जब से टी20 टीम में वापसी की और बल्ले से भी खराब प्रदर्शन कर रहे हैं, तब से उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, क्योंकि संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था. शुरुआत में सैमसन को मिडिल ऑर्डर में रखा गया था. हालांकि बाद में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया.

पैर की चोट से जूझ रहे थे गिल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के आखिरी T20I मैच में गिल पैर की चोट के कारण प्लेइंग XI से बाहर हो गए थे. उन्हें नेट्स में बैटिंग करते समय चोट लगी थी और सैमसन ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया, 22 गेंदों में 37 रन की तेज़ पारी खेली, जो टीम मैनेजमेंट के लिए काफी थी.पंजाब और सिक्किम की टीम जयपुरिया स्कूल के ग्राउंड में आमने सामने है और यह मैच बंद दरवाजों के बीच खेला जा रहा है.

श्रेयस अय्यर की वनडे टीम इंडिया में वापसी होगी या नहीं? सामने आई बड़ी अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share