Vijay Hazare Trophy 2025: बिहार के 14 वर्षीय बल्लेबाज Vaibhav Suryavanshi ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 190 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली है. इस दौरान उन्होंने महज 36 गेंदों में शतक जड़कर सनसनी फैला दी. एक 'Unidentified speaker' ने उनकी बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा, 'इनकी बल्लेबाजी को देख कर ऐसा लगता है कि ये क्रिकेट मैच लाइव नहीं चल रहा है, एक वीडियो गेम चल रहा है.' सूर्यवंशी अब Men's List A क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं (14 साल 272 दिन), जिन्होंने Zahoor Elahi का 1986 का रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने AB de Villiers का सबसे तेज 150 रन का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. हालांकि, वह दोहरे शतक से चूक गए. ट्रांसक्रिप्ट के अनुसार, सूर्यवंशी ने IPL और Youth Test में भी शतक लगाए हैं.
ADVERTISEMENT









