भारत में जारी 50-50 ओवरों की विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचा डाला. गोवा की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने 10 ओवर में 30 रन देकर चार विकेट चटकाए. उनकी टीम ने पहली पारी में स्नेहल कौथांकर और सुयश प्रभुदेसाई के शतकों से नागलैंड के सामने 6 विकेट पर 50 ओवरों में 383 रन का विशाल स्कोर बनाया था. इसके बाद अर्जुन ने गेंदबाजी से जलवा बिखेरा और नागालैंड की टीम को 151 रनों पर समेट दिया. जिससे गोवा ने मैच में 232 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज कर डाली.
ADVERTISEMENT
गोवा से स्नेहल और सुयश ने जड़े शतक
थाणे के मैदान में नागलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसका पूरा फायदा गोवा के बल्लेबाजों ने उठाया. गोवा के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आए इशान गडेकर और स्नेहल के बीच पहले विकेट के लिए 113 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई. मगर इशान 73 गेंदों में 8 चौके व एक छक्के से 54 रन बनाकर चलते बने. जबकि इसके बाद नंबर तीन पर आने वाले सुयश प्रभुदेसाई ने स्नेहल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी निभाई. तभी स्नेहल 118 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के से 114 रन बनाकर चलते बने. जबकि सुयश ने 81 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्के से 132 रनों की नाबाद पारी खेली. इन दोनों की पारी से गोवा ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट पर 383 रन बनाए. नागालैंड की तरफ से सबसे अधिक तीन विकेट चोपिसे होपोंगक्यू ने चटकाए.
151 पर सिमटी नागालैंड
384 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागालैंड की टीम अर्जुन तेंदुलकर के कहर से बच नहीं सकी. अर्जुन ने पहले नागालैंड के टॉप आर्डर के एक बल्लेल्बाज फिर मध्यक्रम के दो बल्लेबाजों और अंत में नंबर आठ पर आने वाले बल्लेबाज को चलता करके उनकी टीम को समेटने में ज्यादादेर नहीं लगाई. नागालैंड के लिए सबसे अधिक 70 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के से 55 रन कप्तान रोंगसेन जोनाथन ने बनाए. जबकि उनकी टीम बड़े स्कोर के दबाव में 39.1 ओवरों में 151 रन पर ही सिमट गई और अर्जुन ने सबसे अधिक चार विकेट लेकर गोवा को 232 रनों की बड़ी जीत दिलाई.
ये भी पढ़ें :-
पाकिस्तान के खिलाफ ठोका शतक, IPL में काटा बवाल, जानें कौन है टीम इंडिया में पहली बार शामिल होने वाला ये जांबाज ?
IND vs AUS 4th T20I : रायपुर के मैदान का बकाया 3.16 करोड़ रुपये का बिजली बिल, रात के अंधेरे में कैसे होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच? सामने आई ये बड़ी अपडेट
Exclusive: विराट कोहली का भारत के लिए टी20 क्रिकेट खेलना मुश्किल, BCCI जल्द लेगा बड़ा फैसला