आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए प्लेयर्स के ऑक्शन का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. इस ऑक्शन के लिए 1166 प्लेयर्स ने अपने नाम रजिस्टर कराए. सभी टीमें मिलाकर ज्यादा से ज्यादा 77 खिलाड़ी खरीद सकती है. इस ऑक्शन पर हर किसी की नजर है. आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम रजिस्टर कराने वाले वो खिलाड़ी, जो इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं, उनकी भी कोशिश ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों को प्रभावित करने पर है.
ADVERTISEMENT
नीलामी से पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का शेर भी दहाड़ा. कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल कर दिया. चक्रवर्ती ने ग्रुप ई मुकाबले में नगालैंड के खिलाफ कोहराम मचा दिया. उन्होंने 5 ओवर में 9 रन देकर 5 विकेट लिए. गंभीर को कुछ समय पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना मेंटॉर बनाया था. जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी की. वरुण चक्रवर्ती को केकेआर ने रिटेन करने का फैसला लिया. चक्रवर्ती उनके इस फैसले को सही साबित करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में इसकी झलक दिखाई.
4 बोल्ड और एक कैच आउट
तमिलनाडु की तरफ से खेलते हुए उन्होंने अपनी खौफनाक गेंदबाजी से नगालैंड की टीम को 19.4 ओवर में 69 रन पर ऑलआउट कर दिया. वरुण ने 5 में से 4 बल्लेबाजों को बोल्ड किया, जबकि एक बल्लेबाज को कैच आउट कराया. नगालैंड के लिए सबसे ज्यादा 20 रन सुमित कुमार ने बनाए. चक्रवर्ती के अलावा साई किशोर ने 21 रन पर 3 विकेट लिए. तमिलनाडु ने 70 रन का टारगेट 7.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया. तमिलनाडु ने 10 विकेट से मुकाबला जीता. साई किशोर ने 25 गेंदों में नॉटआउट 37 रन और नारायण जगदीशन ने 22 गेंदों में नॉट आउट 30 रन बनाए