SRH ने जिसे नाकाबिल समझ किया रिलीज, उसी ने 14 चौके-8 छक्के से ठोके 144 रन, जम्मू एंड कश्मीर को मिली 182 रन की जीत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन 2024 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम से रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ शतक ठोका.

Profile

SportsTak

विवरांत शर्मा

विवरांत शर्मा

Highlights:

सनराइजर्स हैदराबाद से रिलीज हुए खिलाड़ी ने ठोका शतक

जम्मू एंड कश्मीर के लिए खेली 144 रनों की ताबड़तोड़ पारी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन 2024 के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों के नाम जारी कर दिए हैं. इस कड़ी में सनराइजर्स हैदराबाद ने जिस खिलाड़ी को नाकाबिल समझते हुए रिलीज किया. उसी बल्लेबाज ने अब भारत में खेली जाने वाली विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में बल्ले से कहर बरपा डाला. SRH के लिए आईपीएल 2023 खेलने वाले विवरांत शर्मा ने 91 गेंदों में 14 चौके और 8 दमदार छक्कों से 158.24 की ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट के साथ 144 रनों की शतकीय पारी खेल डाली. जबकि उनके अलावा कामरान इकबाल ने भी 116 रन बनाए. जिससे जम्मू एंड कश्मीर ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 332 रन बनाए और मिजोरम को 150 रनों पर समेटकर 182 रन की धमाकेदार जीत दर्ज कर डाली.

 

विवरांत और कामरान ने ठोके शतक 


ग्रुप सी के अहमदाबाद में खेल जाने वाले मुकाबले में मिजोरम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में 62 रन के स्कोर तक जेएंडके टीम के दो विकेट गिर चुके थे. लेकिन सलामी बल्लेबाज कामरान इकबाल और विवरांत शर्मा के बीच तीसरे विकेट के लिए 228 रनों की विशाल साझेदारी हुई. तभी विवरांत 91 गेंदों में 14 चौके और 8 छक्के से 144 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद कामरान ने भी 134 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्के से 116 रन बनाए. जिससे 50 ओवर के अंत तक जम्मू की टीम ने 6 विकेट पर 332 रन का विशाल स्कोर बनाया.

 

150 पर सिमटी मिजोरम 


333 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य के आगे मिजोरम की टीम से सिर्फ अग्नि चोपड़ा ही 50 रन की पारी खेल सके. जबकि बाकी बल्लेबाज पवेलियन से आते-जाते नजर आए. इसका आलम यह रहा कि 40.4 ओवरों में मिजोरम की टीम 150 रन पर ही सिमट गई और जम्मू की तरफ से गेंदबाजी में रासिख सलाम ने 6.4 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट तो इतने ही विकेट आबिद मुश्ताक ने चटकाए. जिससे जम्मू एंड कश्मीर ने 182 रनों की बड़ी जीत दर्ज कर डाली. 

 

ये भी पढ़ें :- 

BAN vs NZ : ताईजुल के कहर से न्यूजीलैंड पर मंडराया हार का साया, पहले टेस्ट में जीत से सिर्फ तीन विकेट दूर बांग्लादेश

IND vs AUS 4th T20I : रायपुर के मैदान का बकाया 3.16 करोड़ रुपये का बिजली बिल, रात के अंधेरे में कैसे होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच? सामने आई ये बड़ी अपडेट
Exclusive: विराट कोहली का भारत के लिए टी20 क्रिकेट खेलना मुश्किल, BCCI जल्द लेगा बड़ा फैसला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share