पांच मैच में 4 शतक ठोके, फिर भी टीम हुई बाहर, धोनी के साथी ने की अब ये 'शिकायत'

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ वर्तमान में चल रहे डोमेस्टिक टूर्नामेंट यानी की विजय हजारे ट्रॉफी में जिंदगी के सबसे बेहतरीन फॉर्म में थे. ओपनिंग बल्लेबाज ने 5 मुकाबलों मे 603 रन बनाए. विराट कोहली, पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल के बाद गायकवाड़ विजय हजारे टूर्नामेंट के एक सीजन में 4 शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. लेकिन गायकवाड़ के इतनी बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद महाराष्ट्र की टीम यहां प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में नाकामयाब रही. महाराष्ट्र ने एलीट ग्रुप डी पॉइंट्स टेबल में तीसरा पायदान हासिल किया, जबकि इसी ग्रुप में शामिल केरल और मध्यप्रदेश के भी 16 पॉइंट्स थे. केरल और मध्यप्रदेशन नॉकआउट राउंड में पहुंच चुके हैं क्योंकि उनका नेट रन रेट महाराष्ट्र से बेहतर था.


5 में से 4 जीत फिर भी हो गए बाहर
महाराष्ट्र के टूर्नामेंट से बाहर जाने के बाद गायकवाड़ ने कहा कि, महाराष्ट्र ने 5 मुकाबलों में 4 में जीत हासिल की लेकिन इसके बाद भी हम फाइनल 16 में नहीं पहुंच पाए. मुझे लगता है कि, हमारी किस्मत अच्छी नहीं है. क्योंकि टूर्नामेंट में कई ऐसी टीमें हैं जिन्होंने 5 में से सिर्फ 3 मुकाबले जीते हैं लेकिन फिर भी टीमें अगले राउंड में पहुंच गई. इसमें हिमाचल, विदर्भ, तमिलनाडु और कर्नाटक का नाम शामिल है.


टीम जीतती पर मनाता शतकों का जश्न
टूर्नामेंट में अपने 4 शतकों को लेकर गायकवाड़ ने कहा कि, मुझे काफी बेहतरीन महसूस हो रहा है. लेकिन अगर टीम को जीत मिलती तो ये और मजेदार होता. मेरे लिए ये बड़ी उपलब्धि है और मुझे खुदपर और अपने टीम पर गर्व है. आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले इस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे और टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप विजेता रहा था. गायकवाड़ ने 16 मैचों में 635 रन बनाए थे.


बल्लेबाजी के सीक्रेट को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, मेरी बल्लेबाजी में कोई सीक्रेट नहीं है. बस मैं प्रक्रिया पर ध्यान देता हूं. बता दें कि आईपीएल के मेगा नीलामी से पहले गायकवाड़ को रिटेन कर लिया गया है. उन्हें रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी और मोईन अली के बाद चौथे नंबर पर रिटेन किया गया. गायकवाड़ ने हाल ही में टी20 सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू किया था.

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share